---विज्ञापन---

राजस्थान

RGHS में बड़ा एक्शन: तीन महीने में 34 अस्पताल, 431 फार्मा स्टोर निलंबित; 40 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी

Major action in RGHS: राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की खामियों को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत केवल तीन महीनों में 34 निजी अस्पताल, 431 फार्मा स्टोर और 28 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की पैनल्टी वसूली है.

Author Written By: kj.srivatsan Updated: Nov 28, 2025 21:24
Major action in RGHS
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Major action in RGHS: जयपुर में राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) की खामियों को दूर करने के लिए सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है. चिकित्सा विभाग ने केवल तीन महीनों में 34 निजी अस्पताल, 431 फार्मा स्टोर और 28 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं—17 एफआईआर, और 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की पैनल्टी वसूली है.

खामियों पर कड़ी नजर: जल्द नई SOP

आरजीएचएस में अस्पतालों, फार्मा स्टोर्स और कुछ कार्मिकों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें बहुत बढ़ रही थीं.योजना के दुरुपयोग से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो रहा था. इस पर स्पेशल ऑडिट और डीप इन्वेस्टिगेशन करवाई गई, जिसमें कई चौंकाने वाले मामले सामने आए. इसके बाद अब सरकार अब जल्द ही एक नई एसओपी जारी करने जा रही है और अलग से एंटी-फ्रॉड सेल को और मजबूत किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

एक ही सर्जरी पर दोहरा क्लेम! अनावश्यक जांचें भी लिखीं

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के अनुसार, कई निजी अस्पतालों में बेहद गंभीर स्तर की अनियमितताएं मिलीं. जिनमे एक ही ऑपरेशन का दो-दो बार क्लेम उठाना, सस्ती जांचों को महंगे पैकेज में दिखाकर क्लेम करना और मरीजों को अनावश्यक जांचों के लिए मजबूर करना जैसे मामले सामने आए.इस तरह की गड़बड़ियों के चलते 34 अस्पताल सस्पेंड हुए और उनसे 36 करोड़ रुपये तक रिकवरी की गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Explainer: समुद्र में कैसे आता है भूकंप, रिंग ऑफ फायर क्या और सबसे खतरनाक जगह कहां?

फार्मा स्टोर पर बड़ी कार्रवाई: गलत बिल, दवाएं न देना, सांठगांठ कर फ्रॉड

आरजीएचएस टीम ने तीन महीने में 431 फार्मा स्टोर को निलंबित किया है. कारण बेहद गंभीर थे. क्योकि लाभार्थी को दवा उपलब्ध न कराना, गलत बिल जारी करना, फर्जी बिलिंग्स और डॉक्टर–फार्मासिस्ट–लाभार्थी की सांठगांठ जैसे प्रकरण साबित हुए. इन मामलों में 4.64 करोड़ रुपये की पैनल्टी वसूल की गई. योजना का दुरुपयोग करने वाले 1000 से अधिक आरजीएचएस कार्ड भी ब्लॉक किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मायावती की पार्टी को बिहार में तगड़ा झटका, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद और पार्टी से इस्तीफा

First published on: Nov 28, 2025 09:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.