Mahangai Rahat Camp: चौतरफा कई सारी समस्याओं, पीड़ाओं और अभावों के कारण दुखों के पहाड़ से मुकाबला कर रही एक विधवा के लिए सरकार का यह शिविर किसी चमत्कारिक आश्चर्य से कम नहीं है। जब प्राप्त राहत के वरदान ने उसे नई जिन्दगी पा लेने का अहसास करा दिया।
इन राहत शिविराें यह भी सिद्ध कर दिया कि इस प्रकार के शिविर न होते तो जाने कितने निराश्रितों को जिंदगी भर दुर्भाग्य के साये के साथ जीते हुए घुट-घुट कर मरने को विवश होना पड़ता।
दो महीने पहले हुआ पति का देहान्त
शुक्रवार को बावड़ी पंचायत समिति अन्तर्गत बिराई ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांव के संग अभियान में एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया। इस शिविर में अनुसूचित जाति की कमजोर तबके की विधवा श्रीमती हरकुड़ी बेवा श्री जगदीश आई, जिसके परिवार में आय का कोई जरिया नहीं।
दो माह पहले पति जगदीश के देहान्त के बाद तो हरकुड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वज्रपात ऐसा कि अपने चार बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी उस पर आन पड़ी। खुद के पक्के मकान के अभाव में पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बसर के लिए विवश हो गया।
सभी समस्याओं का एक ही दिन में हुआ समाधान
शुक्रवार को 40 वर्षीया हरकुड़ी शिविर में आई और अपनी करुण कहानी शिविर प्रभारी श्रीमती पद्मा देवी, बावड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी बबलीराम जाट को सुनाई। उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ उसे सुना और इसके बाद एक-एक करके छह योजनाओं के लाभों से जोड़कर उसे लाभान्वित किया गया।
मात्र आधे घण्टे की अवधि में 6 विभिन्न योजनाओं से जोड़ना हरकुडी के लिए किसी आश्चर्य और वरदान से कम नहीं था। सरकार ने उसकी सभी समस्याओं का समाधान एक ही दिन में कर दिया।
विधवा पेंशन और पालनहार योजना का मिला लाभ
शिविर में हरकुड़ी की विधवा पेंशन स्वीकृत की गई, पालनहार योजना से जोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास स्वीकृत करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी स्वीकृत किया गया।
महंगाई राहत कैंप में श्रीमती हरकुड़ी को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
सीएम गहलोत को दिया धन्यवाद
इतना सब कुछ एक साथ पाकर नई रोशनी की अहसास करते हुए हरकुडी की आँखों से खुशी के आँसुओं की धार बह निकली। खुशी से गदगद हरकुड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति दिली आभार जताया और कहा कि सरकार ने आज से उसकी दुनिया ही बदल डाली है। अब वह बच्चों की ढंग से परवरिश कर उन्हें पढ़ा-लिखा कर आगे भी बढ़ाएगी और खुद भी आसानी से जिन्दगी जी सकेगी।