Rajasthan Kota Accident : राजस्थान से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। कोटा की केमिकल फैक्ट्री में गैस का रिसाव हो गया, जिसकी चपेट में स्कूली बच्चे आए गए। गैस रिसाव से 13 बच्चे बेहोश हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जिले के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
यह हादसा कोटा-बारां हाईवे पर सिमलिया थाना क्षेत्र में हुआ। चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार को अचानक से गैस का रिसाव हो गया, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। गैस के रिसाव का असर फैक्ट्री के पास स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों पर पड़ा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने नोटिस का दिया जवाब, सचिन पायलट ने क्यों कहा- सरकार जारी करे श्वेत पत्र
सरकारी स्कूल के 13 बच्चे हुए बेहोश
गैस रिसाव से सरकारी स्कूल के 13 बच्चे अचेत हो गए। सूचना पर डीएम और एसपी घटनास्थल पहुंचे। बेहोश बच्चों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया, जिनमें से 7 बच्चों को हालत ज्यादा खराब होने पर कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस, इस मामले में BJP ने 3 दिन में मांगा जवाब
गैस रिसाव के कारण की जांच कर रहे अधिकारी
हालांकि, अभी तक फैक्ट्री में गैस के रिसाव का कारण पता नहीं चल सका। फैक्ट्री प्रबंधन के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। डीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।