Karauli News: करौली-धौलपुर से बीजेपी सांसद मनोज राजोरिया ने करौली के सपोटरा में लोगों के साथ पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुना। इन दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हालांकि इसके तुरंत बाद वे अपनी गलती सुधार भी लेते हैं।
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस दौरान देशभर में 4 लाख से अधिक स्थानों पर बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को लाइव सुना गया। ऐसा ही कार्यक्रम में करौली के सपोटरा में आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
गलती का हुआ अहसास
संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह कमीशनखोरी का जो काम चल रहा है, वो अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है क्योंकि अब प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनन जा रही है। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी गलती सुधार ली। इसके बाद वहां मौजूद सभी नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे का मुंह देखने लग गए। इसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं भाजपा की सरकार बनेगी।
कार्यक्रम के बाद दी सफाई
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्होंने कहा कि ‘सपोटरा में मेरे द्वारा कही गई बात कांग्रेस जाएगी और कमल-भाजपा सरकार आएगी’ को कांग्रेसी तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित कर रहे हैं। ये सरासर ग़लत है और मैं ऐसी हरकतों की निंदा करता हूं।