---विज्ञापन---

जोधपुर की ब्यूटी पार्लर की हत्या में चौंकाने वाले खुलासे, Shardhaa Murder से कितना अलग?

Jodhpur Beauty Parlour Anita Murder Case: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का मामला सामने आया था। हत्या में एक शख्स और उसकी पत्नी का हाथ था, जो फरार बताया जा रहा है। वहीं, मामले की जांच में पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 2, 2024 19:24
Share :
Rajasthan Crime News
मृतका अनीता, आरोपी की पत्नी।

Rajasthan Crime News: (लोकेश व्यास, जोधपुर) राजस्थान के जोधपुर जिले में ब्यूटी पार्लर संचालिका अनीता की हत्या की गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। पुलिस को पता लगा है कि महिला की बॉडी के टुकड़े मीट काटने वाले चाकू से किए गए थे। हत्या से पहले जेसीबी की मदद से 15 फीट गहरा गड्ढा आरोपी ने खुदवाया था। शव दबाने से पहले इत्र छिड़का गया। शरबत में बेहोशी की दवा मिलाकर महिला को पिलाई गई थी। जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया। इससे पहले दिल्ली में भी श्रद्धा वॉल्कर नाम की लड़की की हत्या हुई थी। आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड के 35 टुकड़े कर शव फेंका था। वह मामला प्यार से जुड़ा था। अनीता के आरोपी ने 6 टुकड़े किए। ये मामला लूट के इरादे से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में YouTube देख कर दी मरीज की ECG; हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

वहीं, मृतका अनीता का वारदात से पहले पति से बात करने का एक ऑडियो सामने आया है। महिला ने फोन पर जान का खतरा बताया था। फरार आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर प्री प्लांड तरीके से वारदात को अंजाम दिया। मगर मृतका के परिजन पुलिस की इस कार्रवाई संतुष्ट नहीं हैं और अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतका का बेटा व पति मंदिर में धरने पर बैठे हैं।

सर्व हिंदू समाज सड़कों पर उतरा

हत्या के बाद शनिवार को सर्व हिंदू समाज भी सड़कों पर उतर आया। गांधी मैदान से बैनर तख्ती लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे लोगों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि न्याय का भरोसा नहीं मिलने तक वे लोग शव नहीं उठाएंगे। जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे लोग चुप नहीं रहेंगे। साजिश के तहत महिला को घर बुलाया गया। इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शरबत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए गए। इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में बोरों को दबा दिया।

---विज्ञापन---

बदबू नहीं आए, इसके लिए गड्ढे में इत्र भी छिड़का गया। जोधपुर वेस्ट डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सरदारपुरा सी रोड की रहने महिला अनीता चौधरी (50) की 26 अक्टूबर को हत्या की गई थी। मामले में आरोपी दुकानदार गुलामुद्दीन फारूकी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। गुलामुद्दीन की पत्नी आबीदा भी हत्या में शामिल थी। उसे पकड़ लिया है। उसकी निशानदेही पर ही शव बरामद किया गया है। अनीता चौधरी ने 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आखिरी बार पति मनमोहन चौधरी से बात की थी। इसके बाद कुछ पता नहीं लगा। उसके पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें:ओडिशा में 7 लोगों की मौत का सच आया सामने, कहां और कैसे हुआ हादसा?

सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर तक पहुंची थी। पुलिस को घर से गुलामुद्दीन नहीं मिला। तब उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आबीदा ने बताया था कि अनीता को मारकर शव अपने घर के बाहर ही गड्ढे में दबाया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी जुआ खेलने का आदी है और 12 लाख रुपये कर्जा ले रखा था। महिला से आरोपी का 25 साल से व्यवहार था। सरदारपुरा सी रोड पर दोनों की आमने-सामने दुकान थी। महिला लाखों रुपये के गहने पहनती थी। ऐसे में गुलामुद्दीन ने गहने लूटकर कर्जा उतारने का प्लान बनाया था। जिसका उसकी पत्नी ने भी साथ दिया।

26 अक्टूबर को किया था मर्डर

गुलामुद्दीन ने पत्नी के साथ मिलकर अनीता को झांसे में लिया और 26 अक्टूबर को अपने घर पर बुलाया। अनीता गंगाना स्थित घर गई थी। अनीता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है कि उसकी पत्नी का मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब है। महिला को ज्वेलरी पहनने का शौक था। गुलामुद्दीन की पत्नी के पास भी पत्नी की एक अंगूठी मिली है। सरदारपुरा थाने में महिला की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। चौधरी के मुताबिक गुलामुद्दीन फारूकी, उसकी पत्नी और तैय्यब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 02, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें