---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: JLF का आज से आगाजः राजीव शुक्ला, गुलजार समेत 350 हस्तियां होंगी शरीक

Rajasthan Hindi News: राजधानी में गुरूवार को 16वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरूआत हो गई। पांच दिन तक चलने वाले साहित्य के इस महाकुंभ में साहित्य, संगीत, कला से जुड़ी 350 हस्तियां इसमें भाग लेगी। बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लाकस आमेर जयपुर में किया जा रहा है। ऐसे में होटल को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 19, 2023 14:31
Share :
JLF Festival

Rajasthan Hindi News: राजधानी में गुरूवार को 16वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरूआत हो गई। पांच दिन तक चलने वाले साहित्य के इस महाकुंभ में साहित्य, संगीत, कला से जुड़ी 350 हस्तियां इसमें भाग लेगी। बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लाकस आमेर जयपुर में किया जा रहा है। ऐसे में होटल को राजस्थानी कलाकृतियों से सजाया गया है।

और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: गुढ़ा बोले- 100 में से 21 नंबर लाने वाला पास कैसे हो गया? वह निकम्मा कैसे हो गया?

ग्रीन कांसेप्ट पर हो फेस्टिवल का आयोजन

फेस्टिवल के प्रोडयूसर के बताया कि इस साहित्य समागम में शामिल होने के लिए किसी कार्ड की जरूरत नहीं होगी। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बारकोड दिखाना होगा। आपको बता दें कि इस फेस्टिवल में राजस्थानी लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।

सांसद राजीव शुक्ला करेंगे ‘द हीलिंग बुक’ पर चर्चा

20 जनवरी को राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला स्कार्स ऑफ 1947: ‘द हीलिंग बुक’ पर मुगल टेंट में चर्चा करेंगे। नवदीप सूरी और किश्वर देसाई, आंचल मल्होत्रा ​​से बातचीत में राजीव शुक्ला विभाजन के बाद प्रेरणादायक कहानियों पर चर्चा करेंगे। उनकी ये किताब काफी चर्चित रही है।

और पढ़िए –Contaminated Water! यूपी के लखीमपुर खीरी में 2 हफ्ते में 5 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने बताया ये बड़ा कारण

350 स्पीकर हिस्सा लेंगे

इस बार फेस्टिवल में 350 स्पीकर हिस्सा लेंगे। इस फेस्टिवल में बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि, बुकर विजेता बर्नार्डिन एवरिस्टो के साथ गुलजार, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, शोभा डे, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, शशि थरूर, आंचल मल्होत्रा, अमीष त्रिपाठी, सुधा मूर्ति, अश्विन सांघी, फिल्म निर्माता ओनिर, नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुलराजक गुरनाह और भारतीय खुफिया ब्यूरो के पूर्व विशेष निदेशक अमरजीत सिंह दुलत जैसे जाने-माने चेहरे शामिल होंगे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 19, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें