---विज्ञापन---

राजस्थान

टोल पर काम कर रहा था कर्मचारी, अचानक तेज धमाके से फटा ट्रक का टायर, CCTV वीडियो वायरल

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर स्थित एक टोल प्लाजा पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रक का टायर अचानक फट गया. टायर फटने के कारण टोल पर जोरदार धमाका हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 14, 2025 16:50
Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan latest news, Jaipur Hingonia toll plaza, toll plaza, NHAI, tyre burst, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान ताजा खबर, जयपुर हिंगोनिया टोल प्लाजा, टोल प्लाजा, एनएचएआई, टायर फटा
टोल बूथ पर टूटी खिड़की

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर स्थित एक टोल प्लाजा पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रक का टायर अचानक फट गया. टायर फटने के कारण टोल पर जोरदार धमाका हुआ. इस दौरान टोल की लेन की एक खिड़की टूट गई और अंदर बैठा एक टोलकर्मी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह टोल बूथ के अंदर बैठे कर्मचारी को बाहर निकाला. टायर फटने की यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.

हिंगोनिया टोल प्लाजा की घटना

जयपुर स्थित हिंगोनिया टोल प्लाजा की लाइन नंबर 6 पर शनिवार को एक टोलकर्मी अपना काम कर रहा था. इसी दौरान वहां एक ट्रक चालक ट्रक लेकर पहुंचा. तभी अचानक ट्रक के एक टायर तेज धमके के बाद फट गया. अचानक हुए तेज धमाके के कारण मौके पर हड़कंप मच गया. धमाका इतनी तेज हुआ कि टोल की खिड़की का शीश भी टूट गया, जिसकी चपेट में आने से अंदर बैठा टोलकर्मी बाल-बाल बचा. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- इन लोगों को नहीं मिलेगा फास्टैग का एनुअल पास, अपडेट करना होगा VRN

टूटे शीशे से बाल-बाल बचा टोलकर्मी

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा हे कि नीली टी-शर्ट पहले एक एक टोलकर्मचारी टोल बूथ में बैठकर कम्प्यूटर पर कुछ काम कर रहा है. तभी एक अचानक तेज धमाका हुआ और टोल बूथ की एक खिड़की का शीशा टूटकर गिर गया. गनिमत रही कि टूटे शीशे के कारण टोलकर्मी को चोट नहीं लगी. इस घटना में टोलकर्मी बाल-बाल बचा. इस दौरान ट्रक के टायर में हुए धमाके के कारण टोल बूथ में रखा कंप्यूटर भी टूट गया. बताया जा रहा है कि इस इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेस वे पर 85 लाख का माल ले जा रहा था ट्रक, लग गया 30.60 लाख का जुर्माना

First published on: Sep 14, 2025 04:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.