Jaipur: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने में मदद की थी, उन्हें आज खुद की सुरक्षा के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार आम लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। राठौड़ ने कहा कि महंगाई हटाने का वादा करने वाली गहलोत सरकार प्रदेश में पेट्रोल पर वैट को 26 प्रतिशत से बढाकर 31.04 प्रतिशत किया है। जबकि डीजल पर 18 प्रतिशत से बढाकर 19.30 प्रतिशत कर दिया।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष के साथ बीजेपी के आला नेता भी मौजूद रहे। राठौड़ ने आगे कहा कि भगवा रैली के खिलाफ नारेबाजी, जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों का बरी होना, हिंदू नववर्ष की झांकी और शोभायात्राओं पर पथराव जैसी कई घटनाएं इनके शासन काल में हुई।
प्रस्ताव लाए बिना योजना की राशि में किया बदलाव
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पिछली बजट राशि करीब तीन हजार करोड़ रूपए खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के मद में था। जिसको बढ़ाकर सात हजार करोड का प्रावधान किया और खाद्य आपूर्ति विभाग से बदलकर सहकारिता विभाग कर दिया गया। जिसको लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बिना विधानसभा में प्रस्ताव लाए अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का मद परिवर्तन करने पर मुख्यमंत्री को लिखित आपत्ति दर्ज कराई।
स्मार्टफोन किस कंपनी से खरीदे जाएंगे?
राठौड़ ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि भामाशाह कार्डों पर तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे के फोटो पर आपत्ति जताने वाले सीएम गहलोत रक्षाबंधन पर 1.31 करोड़ के स्मार्टफोन बांटने की तैयारी कर रहे हैं। स्मार्ट फोन खरीद को लेकर भी गफलत है। ये स्मार्ट किस कंपनी से खरीदे जाएंगे। अभी तक इसका कुछ पता नहीं है।
पेट्रोल पर 26 फीसदी वैट बढ़ाया
राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़वाने वाले युवकों को अपनी जान का खतरा है। राज्य सरकार इन युवकों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। इनके परिवार और इन्हें हमले की आशंका है। लेकिन सरकार की ओर से सुरक्षा नहीं दिए जाने पर ये लाचार हैं। हमने इन्हें व्यक्तिगत रूप से आजीविका चलाने में सहयोग करने का वादा किया है।
राठौड़ ने कहा कि महंगाई हटाने का वादा करने वाली गहलोत सरकार प्रदेश में पेट्रोल पर वैट को 26 प्रतिशत से बढाकर 31.04 प्रतिशत किया है। जबकि डीजल पर 18 प्रतिशत से बढाकर 19.30 प्रतिशत कर दिया। इसके अलावा मंडी टैक्स के मामले में 1.60 पैसे से बढाकर 2.60 पैसे कर दिया। बिजली फ्यूल सरचार्ज को 60 पैसे प्रति यूनिट बढाया गया है।