Jaipur News: प्रशासन गांवों के संग अभियान के संबंध में शुक्रवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि अभियान के दौरान आमजन को अधिक से अधिक राहत मिल सके। प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दो दिवसीय शिविर प्रातः 10 से 6 बजे तक 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक लगाये जायेंगे।
कैंपों में लगाए जाएंगे विशेष काउंटर
कैंपों की व्यवस्था ग्राम पंचायतों द्वारा करते हुए 23 विभागों के कार्य सम्पादित किये जायेंगे। साथ ही प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैम्प के विशेष काउंटर लगाये जायेंगे। शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार और जनप्रतिनिधियों के सहयोग को आवश्यक बताते हुए प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में सूचना तैयार करने के निर्देश दिये गये।
जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
इस दौरान पट्टा वितरण, राजस्व अभिलेख, खातों का शुद्धिकरण, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, रास्तों के प्रकरण, नवीन रास्ते और पुराने रास्तों को चौड़ा करने के प्रकरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, सरकारी, चारागाह, विभागीय भूमियों के अतिक्रमण प्रकरण, भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन और ढ़ाणियों के नवीन राजस्व ग्राम के प्रस्ताव सहित अन्य विभागीय कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान ये रहें मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सर्तकता उम्मेद सिंह रतनू, प्रतीक जुईकर, रीना छिम्पा, मनोज कुमार मीणा, डॉ. रामवीर शर्मा, नरेश बारोठिया, डॉ. जी. आर मटोरिया, प्रीति बाला, डॉ. गिरधारी लाल, मनोज मोदी सहित अन्य मौजूद रहें।