---विज्ञापन---

Jaipur: समीक्षा बैठक में बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी, बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े कोई भी अधिकारी

Jaipur: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ी आमजन की शिकायतों का निस्तारण समय पर हो। फील्ड अभियंता अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखें। ताकि पानी से जुड़ी समस्या का समाधान हो सके। जलदाय मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 12, 2023 11:21
Share :
Jaipur, Minister Mahesh Joshi take review meeting

Jaipur: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ी आमजन की शिकायतों का निस्तारण समय पर हो। फील्ड अभियंता अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखें। ताकि पानी से जुड़ी समस्या का समाधान हो सके। जलदाय मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त पानी से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रेंडम चेकिंग भी सुनिश्चित करें।

समय पर पूरी की जाएं योजनाएं

डॉ जोशी मंगलवार को जयपुर शहर एवं जयपुर जिले की सभी प्रगतिरत पेयजल योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रगतिरत योजनाओं को समय पर पूरा कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिये। साथ ही, कहा कि जिन कार्यों को प्राथमिकता से किया जाना है उनके लिए कम समयावधि की निविदाएं आमन्त्रित कर समय पर कार्य पूर्ण किये जायें।

---विज्ञापन---

उन्होंने विभिन्न लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करवाकर योजनाओं को धरातल पर लाने को कहा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने एवं जयपुर शहर में चल रही बड़ी पेयजल योजनाओं खो-नागोरियान, हरमाड़ा एवं पृथ्वीराज नगर आदि की गति बढाने के निर्देश दिये।

शट-डाउन कम से कम लिया जाये

जलदाय मंत्री ने कहा कि बीसलपुर से जयपुर की ट्रांसफर मेन लाइन में लीकेज की स्थिति में कम से कम शट-डाउन लिया जाये। इसके लिए सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक मैकेनिजम विकसित किया जाये ताकि पेयजल आपूर्ति जारी रहे। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत से जुड़े विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर खोदी गई सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकरण समय पर करवाया जाये।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 12, 2023 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें