Jaipur Lawyers Fight Video: जयपुर हाईकोर्ट के बाहर कुछ वकीलों ने मामूली सी बात पर वाहन चालक को बुरी तरह से पीट दिया। पिटाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है। युवक को पीटता देख उसके साथ की एक महिला रोने लगी लेकिन, वकीलों को महिला के आंसू देखकर भी दया नहीं आई। वकीलों ने युवक को लात-घूसों से पीटा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बचाव की कोशिश करते रहे लेकिन, वकील रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। यह घटना जयपुर हाईकोर्ट के बाहर की है। मामला गंभीर होते देख पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वकीलों ने बीच सड़क पर पीटा
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी से हुई मामूली टक्कर पर एक सरकारी विभाग के चालक को वकीलों ने बीच सड़क पर पीटा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस वहां मौजूद थी और लगातार वकीलों को पीटने से मना करती रही। इसके बावजूद वकील ड्राइवर को पीटते रहे। बता दें कि वकीलों ने ड्राइवर को इस तरह मारा कि वह रोता रहा और वकील पीटते रहे। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले वकील नाम सुमेर सिंह और परेश चौधरी है।
सरकारी विभाग के ड्राइवर की पिटाई
पीड़ित ड्राइवर कारखाना बॉयलर विभाग की गाड़ी चलाता है। विभाग के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अशोक नगर थाने में की है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ वकील एक सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को मार रहे हैं। इस दौरान लगातार वह रो रहा होता है। लेकिन वकीलों को उसपर थोड़ी भी दया नहीं आती है। इस दौरान वहां खड़ी पुलिस पीसीआर को वायरलेस पर सूचित कर बताती है कि एक शख्स को कुछ वकील मारपीट रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद जब ड्राइवर को वकील छोड़ देते हैं तो वह बैरिकेंडिंग के पास आकर रो रहा होता है। तभी एक वकील फिर वहां आता है ड्राइवर के सिर को बैरिकेडिंग से लड़ा देता है। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है।