---विज्ञापन---

राजस्थान

जयपुर हादसे की असली वजह आई सामने, कैसे गई 7 लोगों की जान? मृतकों की हुई पहचान

Jaipur Accident inside story: जयपुर में शनिवार देर रात हुए कार हादसे में मरने वाले सातों लोगों की पहचान हो गई है। मरने वालों को बचाया जा सकता था, अगर पहले इस हादसे का पता चल पाता। शनिवार देर रात हुए हादसे का पता अगले दोपहर 12 बजे के बाद लगा, जब एक युवक ने नाले में डूबी कार को देखा। जब तक पुलिस ने कार को बाहर निकाला, अंदर सबकी मौत हो चुकी थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 14, 2025 18:10
jaipur accident inside story

Jaipur Accident inside story: पिता की अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन कर लौटते समय किस ने सोचा होगा कि पूरे परिवार का यह सफर आखिरी होगा। देर रात हुए हादसे का अगर तभी किसी को पता चल जाता तो शायद मरने वालों को बचाया जा सकता था। अगली दोपहर तक किसी को इस हादसे का पता नहीं चला। दोपहर एक युवक ने नाले में डूबी कार देख पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पुलिस अधिकारियों को फौज मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक कार में सवार सातों लोगों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में 3 आदमी, 2 महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। मरने वाले सभी एक ही परिवार के मेंबर थे और फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका के निवासी थे।

क्या कहती है हादसे की प्राइमरी जांच

हादसे की प्राइमरी जांच में सामने आया है कि बारिश के कारण रिंग रोड के नीचे अंडरपास में पानी भरा हुआ था। शनिवार देर रात में पानी की गहराई का अनुमान नहीं लग पाया और इसी वजह से कार अंडरपास में भारी जलभराव होने के कारण नाले में पलट गई होगी। रविवार दोपहर तक कार उसी हालत में नाले में डूबी रही। रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक एक युवक ने उसे देखा और पुलिस को सूचित किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूटा, बाणगंगा पर बांटा गया माता का प्रसाद

हादसे को लेकर क्या बोले चाकसू के ACP

चाकसू के ACP सुरेन्द्र सिंह और एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन कर लौट रहा तो यहां यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही कार को नाले से बाहर निकलवाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मरने वालों में कालूराम, रामराज और गजराज शामिल थे। महिलाओं में रामराज की पत्नी मधु और कालूराम की पत्नी सीमा शामिल थी। बच्चों में रामराज का बेटा रूद्र और कालूराम का बेटा रोहित शामिल है। यह परिवार जयपुर के वाटिका और अजमेर जिले के केकड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पटना में NDA की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान, ‘बिहार चुनाव में सभी सीटों पर फिर जीतेंगे नीतीश’

First published on: Sep 14, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.