Army Soldier Murder: राजस्थान के बीकानेर में चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या हुई है. ट्रेन के कोच अटेंडेंट ने उसे चाकू मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जवान का किसी बात पर कोच अटेंडेंट से विवाद हुआ था, जिसके कारण दोनों में हाथापाई हुई और कोच अटेंडेंट ने जवान पर चाकू से हमला किया, जिससे जवान बुरी तरह घायल हुआऔर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. GRP ने शव को कब्जे में ले लिया और अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में डंपर चालक ने क्यों ली 14 लोगों की जान? पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
गुजरात का रहने वाला था मृतक
GRP के सीआई आनंद गिला ने घटना की पुष्टि की और बताया कि वारदात बीकानेर आई जम्मूतवी एक्सप्रेस (साबरमती एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में अंजाम दी गई. मृतक की पहचान गुजरात निवासी जिगर कुमार के रूप में हुई, जो फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार हुआ था और उसे बीकानेर आना था. सफर के दौरान लूणकरणसर से बीकानेर के बीच जिगर कुमार की कोच अटेंडेंट से बहस हो गई. बहस हाथापाई में बदल गई और अटेंडेंट ने जिगर पर चाकू से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: 12 घंटे में राजस्थान में दूसरा बड़ा हादसा, जयपुर में 5 गाड़ियों पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, 11 लोगों की मौत
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
आनंद गिला ने बताया कि यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई और GRP को घटना के बारे में बताया. यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को पकड़ लिया था, जिसे उन्होंने ही GRP के हवाले किया. वहीं घायल जिगर को PBM हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जिगर दम तोड़ चुका था. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया था, लेकिन फिर दोनों आपस में भिड़ गए और इस बार अटेंडेंट ने जवान जिगर पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से जयपुर जा रही गरीब रथ ट्रेन के नीचे लगी आग, कोच से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी
पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
आनंद गिला ने बताया कि पुलिस आरोपी कोच अटेंडेंट से पूछताछ कर रही है. अभी तक जवान पर हमला करने की वजह पता नहीं चली है, लेकिन पुलिस ने यात्रियों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं जवान के परिजनों को घटना की सूचना देकर राजस्थान बुलाया गया है.










