---विज्ञापन---

Khinwsar Rajasthan Result 2023: खींवसर से हनुमान बेनीवाल की जीत, रेवतरात डांगा सिर्फ 2, 059 मतों से हारे

Khinwsar Rajasthan Result 2023: राजस्थान की खींवसर सीट से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी रेवतरात डांगा को 2, 059 मतों से हाराया है।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 3, 2023 20:31
Share :
Khinwsar Rajasthan Result 2023 LIVE: क्या हनुमान बेनीवाल बचा पाएंगे अपनी पारंपरिक सीट, यहां देखें पल-पल की अपडेट

Khinwsar Assembly Elections Result 2023: राजस्थान की खींवसर विधानसभा का परिणाम घोषित हो चुका है। यहां पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने 79, 492 मतों से जीत दर्ज की है। इस सीट से बेनीवाल मात्र 2, 059 वोटों से जीते हैं। उनका महामुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रेवतरात डांगा से था। बता दें कि डांगा को 77, 433 मत मिले हैं।

राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें

 News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

बता दें कि खींवसर सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट से हनुमान बेनीवाल के पिता भी दो बार जीत चुके हैं। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने भी यहां से तीन बार जीत दर्ज की थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव में नागौर से जीतने के बाद उन्होंने इस सीट को अपने भाई को दे दी थी, जो उपचुनाव जीते थे। अब 2023 में दोबारा हनुमान बेनीवाल इसी सीट से मैदान में हैं। उनका कांग्रेस से मुकाबला है। इसके साथ ही बता दें कि आरएलपी ने राजस्थान में अपने 199 सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं, इसी के साथ सभी निगाहें खींवसर सीट पर है कि हनुमान बेनीवाल अपनी पारंपरिक सीट बचा पाते हैं या नहीं। कांग्रेस उम्मीदवार तेजपाल मिर्धा भी खींवसर से जीत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं। मिर्धा पारिवार भी राजनीति में जाना-नाम है। हालांकि देखना होगा कि वह इस सीट पर जनता किसे जिताती है। इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा।

First published on: Dec 03, 2023 01:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.