Rajasthan News: कहते हैं ना, जब इरादे बुलंद हों तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। यहां 71 साल के एक बुजुर्ग ताराचंद्र अग्रवाल ने वो कर दिखाया, जो देश के लाखों युवा सपना देखते हैं। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA की परीक्षा पास की। वो भी बिना कोचिंग, बिना किसी क्लास के। अग्रवाल का कहना है कि बच्चे यदि असफल हो जाए तो मां-बाप का फर्ज है कि वह उसे हतोत्साहित नहीं करके अगली बार और अच्छा करने के लिए प्रेरित करें। उसे पर अपनी मर्जी ना थोंपे की उसमे निराशा का भाव आ जाए।
यह भी पढे़ं: राजस्थान में 5 लाख नई किताबें हुईं रद्दी, क्यों शिक्षा मंत्री ने 11वीं और 12वीं के सिलेबस से हटाई यह किताब?
बैंक से हुए हैं रिटायर
ताराचंद अग्रवाल 2014 में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर से AGM पद से रिटायर हुए थे। साल 2020 में कोविड के दौरान पत्नी दर्शना का निधन हो गया। पत्नी के जाने के बाद अग्रवाल के जीवन में बहुत खालीपन छा गया। तो बच्चों ने उनसे कहा कि कुछ पढ़ लो। पोती ने कहा कि जब आप मुझे समझाते हो, तो खुद क्यों नहीं पढ़ सकते? इसके बाद उन्होंने साल 2021 में CA परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
रोज करते थे कड़ी मेहनत
ताराचंद रोज सुबह 8 से 10 बजे तक घंटे पढ़ाई करते थे। इस दौरान वे लेखन अभ्यास भी करते। इसके अलावा कभी बेटे के जनरल स्टोर पर काउंटर पर बैठकर पढ़ते, कभी घर में एकांत में किताबों डूब जाते किताबों में। यहां तक कि उन्होंने इंटरमीडिएट शोरूम पर बैठकर पास किया। फाइनल अटेम्प्ट में पहली बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी। दोबारा कोशिश की।
यह भी पढे़ं: जयपुर में नकली शराब गैंग का भंडाफोड़, सेना की CSD लेबल लगी बोतलें जब्त