जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सीजफायर पर सहमति होने के बाद आसमान में एक बार फिर ड्रोन की एक्टिविटी दिखी, जिससे बाड़मेर में ब्लैकआउट हो गया। इसे लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए।
बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जिले में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देननजर आज रविवार को रात 8 से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित रहेगा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट्स को बंद रखने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें : ‘गोली का जवाब गोला से देंगे’, पीएम मोदी ने पाकिस्तान सीमा पार से गोलीबारी पर सेना को दिए सख्त निर्देश
*INCOMING DRONES ACTIVITY SPOTTED*
Pls stay inside your houses and observe blackout.
DM Barmer---विज्ञापन---— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 11, 2025
आसमान में दिखी ड्रोन की गतिविधि : बाड़मेर डीएम
बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एंड मजिस्ट्रेट ने एक और पोस्ट कर कहा कि आसमान में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। कृपया लोग अपने घरों के अंदर रहें और ब्लैकआउट का पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि घरों, दुकानों, दफ्तरों और संस्थानों की बिजली बंद रखें। लोग स्ट्रीट लाइट और मोबाइल की फ्लैशलाइट का भी इस्तेमाल न करें।
सोशल मीडिया पर बाड़मेर में आर्मी के द्वारा ड्रोन को मार गिराने की पोस्ट वायरल हो रही हैं, जो पूरी तरह तथ्यात्मक रूप से ग़लत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी तरह की अफ़वाहों का ज़िला प्रशासन पूरी तरह खंडन करता है।
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 11, 2025
जिला प्रशासन ने देर रात एक और किया पोस्ट
जिला प्रशासन ने देर रात एक और पोस्ट कर कहा कि सोशल मीडिया पर बाड़मेर में आर्मी के द्वारा ड्रोन को मार गिराने की पोस्ट वायरल हो रही है, जो पूरी तरह तथ्यात्मक रूप से गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी तरह की अफवाहों का जिला प्रशासन पूरी तरह खंडन करता है।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे’, भारत की फिर PAK को कड़ी चेतावनी