राजस्थान में इन दिनों मानसून का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है। 31 जुलाई को खुद आपदा मंत्री डॉ किरोड़ी लाल भी आपदा का शिकार हो गए। मंत्री किरोड़ी सवाई माधोपुर का दौरा करने गए। पानी में डूबी सड़क पर उनकी सरकारी कार फंसकर खराब हो गई। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। पूरे जिले में बारिश से स्थिति बद से बदतर हो गई है।
बंद हुआ प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर का रास्ता
भारी बारिश के बाद सवाई माधोपुर जिले में गंभीर स्थिति बनी है। लगातार बारिश होने की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। प्रमुख बांधों और धार्मिक स्थलों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। साथ ही जिला प्रशासन और रेलवे विभाग अलर्ट मोड पर हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क क्षेत्र में प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर का रास्ता अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। नेशनल पार्क का पानी बहकर सड़क पर आ गया है। इस वजह से रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: सरकारी स्कूल का मेन गेट गिरा, 1 छात्र की मौत, टीचर गंभीर घायल
मप्र से टूटा संपर्क
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर के खंडार में हुई है। 30 जुलाई की शाम तक 230 मिमी बारिश दर्ज की गई। 6 घंटे की मूसलाधार बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। पूरे शहर में बाढ़ के हालात बन गए। इसके अलावा बोदल में नेशनल हाईवे-552 पर ओघड़ पुलिया से टूट गई। यह पुलिया शहर को मध्यप्रदेश से जोड़ती थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बारिश में तिरपाल लगा किया अंतिम संस्कार, जिंदगी की जंग हारने के बाद सिस्टम से हारी महिला