---विज्ञापन---

पीएम मोदी के दान पर प्रियंका गांधी ने बोला झूठ: देवनारायण मंदिर के पुजारी बोले- उनके बयान से भावनाएं आहत हुईं

Devnarayan Mandir Pujari Condemns Priyanka Gandhi Allegation On PM Modi: पीएम मोदी के श्री देवनारायण मंदिर में चंदा देने और उसके खुलासे पर हुए विवाद को लेकर अब मंदिर समिति ने निंदा की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 28, 2023 09:08
Share :
Devnarayan Mandir Pujari Condemns Priyanka Gandhi Allegation On PM Modi
Devnarayan Mandir Pujari Condemns Priyanka Gandhi Allegation On PM Modi (Pic Credit - Google)

Devnarayan Mandir Pujari Condemns Priyanka Gandhi Allegation On PM Modi: पीएम मोदी के श्री देवनारायण मंदिर में चंदा देने और उसके खुलासे पर हुए विवाद को लेकर अब मंदिर समिति ने निंदा की है। मालासेरी स्थित गुर्जरों के आराध्य देव श्री देवनारायण जी भगवान के 1111 वे अवतार दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने दान पेटी में भेंट स्वरूप एक लिफाफा डाला था। इसी लिफाफे को लेकर अब विवाद हो रहा है। मंदिर के पुजारी ने पीएम के दान के मुद्दे पर झूठ बोलने के लिए प्रियंका गांधी की निंदा की है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी कभी भी दान के बारे में खुलासा नहीं करती। पुजारी ने कहा कि इससे भगवान में आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं।

बीजेपी के वादे भी पीएम मोदी की तरह

पुजारी ने कहा कि पीएम के लिफाफे में 20-21 रुपए के दान वाली बात कहना गलत है। बता दें कि 20 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दौसा में एक रैली को संबोधित किया था। इस रैली में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम ने एक मंदिर में आकर दान किया और ढक्कन खोला तो 21 रुपये मिले। उन्होंने कहा कि बीजेपी के वादे भी पीएम मोदी के दान की तरह ही है।

---विज्ञापन---

दान का कभी नहीं होता खुलासा

गौरतलब है कि भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकटोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचे थे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना भी की थी। इसके बाद एक बंद लिफाफा दान किया था। मंदिर का दानपात्र कुछ विशेष अवसरों पर ही खोला जाता है। 25 सितंबर को जब दानपात्र खोला गया था तो इसमें पीएम मोदी के नाम का लिफाफा भी था। उस लिफाफे में 21 रुपये मिले। हालांकि मंदिर प्रशासन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि दान का कभी भी खुलासा नहीं किया जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 28, 2023 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें