---विज्ञापन---

Dausa: पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बोले सचिन- ‘हर गलती सजा मांगती है, सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला करता है’

Dausa: आज 11 जून है। राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से इस तारीख का ब्रेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। आज कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि हैं। इस अवसर पर दौसा शहर के गुर्जर छात्रावास में उनकी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 11, 2023 13:22
Share :
Dausa, Rajesh Pilot Death Anniversary Programme

Dausa: आज 11 जून है। राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से इस तारीख का ब्रेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। आज कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि हैं। इस अवसर पर दौसा शहर के गुर्जर छात्रावास में उनकी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सचिन पायलट ने पूर्व सीएम वसुंधरा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने 5 साल प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए सरकार के दांत खट्टे कर दिए। इस दौरान मेरे मुंह से कोई गलत बात नहीं निकली। उन्होंने आगे कहा कि किसी ने सही कहा है हर गलती सजा मांगती है। आपसे कैसे भी संबंध हों, सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला करता हैं।

जो मेरी आत्मा बोलती है, वहीं जनता भी बोलती है

पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि राजेश पायलट ने छोटे किसान घर में जन्म लेने के बावजूद सफलता की ऊंचाईयों को छुआ। उनकी राजनीति की काफी अनोखी रही। उनकी राजनीति के केंद्र में हमेशा गरीब और वंचित रहे। पायलट ने कहा कि राजनीति में अपनी बात रखना जरूरी हैा। भगवान की कृपा है कि जो मेरी आत्मा बोलती है, वहीं जनता भी बोलती है।

पायलट ने वहां मौजूद जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि परिस्थिति चाहे कोई भी हो, आप लोगों के लिए संघर्ष करना, न्याय दिलाने का वादा कल भी था, आज भी है, कल भी रहेगा।

ये मंत्री, विधायक हुए शामिल

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कई पायलट समर्थक विधायक और मंत्रियों के अलावा गहलोत गुट के मंत्री भी पहुंचे। इससे पहले सचिन पायलट सुबह 10 बजे दौसा के भंडाना पहुंचे। यहां राजेश पायलट के स्मारक पर उन्होंने पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके अलावा उन्होंने राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया।

श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री बृजेंद्र ओला, परसादीलाल मीणा, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, हेमाराम चैधरी और मुरारीलाल मीणा भी शामिल हुए। मंत्रियों के अलावा ओमप्रकाश हुड़ला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चैधरी, ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक नवीन पिलानिया, खिलाड़ी राम बैरवा भी पहुंचे।

First published on: Jun 11, 2023 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें