Dausa News: दौसा के सिंकदरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह डीएसटी टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से एक काॅन्स्टेबल गोली लगने से घायल हो गया। बता दें कि डीएसटी टीम गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने गई थी। घायल काॅन्स्टेबल को दौसा के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी को कालाखोह गांव में वाहन चोरों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस की भनक लगते ही बदमाश बचने के लिए खेतों की ओर भागने लगे। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से डीएसटी का काॅन्स्टेबल प्रहलाद सिंह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आईजी-एसपी ने घटनास्थल का मुआयना
घटना की जानकारी के बाद दौसा एसपी वंदिता राणा टीम के साथ मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया। वहीं घायल काॅन्स्टेबल को लेकर उन्होंने कहा कि बदमाशों की घेराबंदी के बाद हुई फायरिंग में काॅन्स्टेबल को गोली लगी है। इधर घटना के बाद आईजी उमेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।