कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। राजस्थान में 2 नए एयरपोर्ट खोले जाएंगे। ये नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कोटा से बूंदी के लिए बनेगा। इसकी कुल लागत 1,507 करोड़ रुपये है। वहीं, कटक और भुवनेश्वर के बीच सिक्स लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड बनेगी। इसके लिए 8,307 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसका अनुमान बैठक में लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये नए फैसले लिए गए हैं। ये दोनों योजनाएं ओडिशा और राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। बता दें, इन दोनों पर कम से कम 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
रिंग रोड प्रोजेक्ट
ओडिशा में जल्द रिंग रोड बनने जा रही है और यह 6 लेन लंबी बनेगी। इसके लिए लागत लगभग 8307.74 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके बनने से बिजनेस के साथ-साथ ट्रेवल करने में बेहतर मदद मिलेगी। इससे ओडिशा की इकोनॉमिक कंडीशन भी मजबूत होगी। इस प्रोजेक्ट से भुवनेश्वर और कटक के बीच ट्रैफिक समस्या कम होगी। इसके अलावा निर्माण में करीब-करीब 2 साल का टाइम लग सकता है।
राजस्थान में 2 न्यू एयरपोर्ट
राजस्थान के कोटा-बूंदी एरिया में एक न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। जिसके लिए 1507 करोड़ रुपये की लागत बताई गई है। इस एयरपोर्ट में लंबा रनवे बनाया जाएगा। हर साल यहां करीब लाखों यात्री ट्रेवल करेंगे। यह एयरपोर्ट बनने के बाद लोकल और बिजनेसमैन को काफी फायदा होगा। कैबिनेट के इस फैसले से दोनों स्टेस्स में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ आने-जाने में आसानी रहेगी।
ये भी पढ़ें- ‘टॉफी देकर मम्मी से करता था प्यार’, पति को मारकर ड्रम में रखने वाली महिला के बच्चे ने खोली पोल