---विज्ञापन---

राजस्थान

भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़, कई महिलाओं को लगीं चोटें

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़ मचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भगदड़ लापरवाही की वजह से मची है। आखिर भगदड़ मचने के पीछे असली वजह क्या है? इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Nov 7, 2024 18:22
stampede

Bhilwara News: (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) राजस्थान के भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा में भगदड़ मचने का मामला सामने आया है। जिसमें कई महिलाएं घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। सुरक्षा गार्डों की भी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। कथा का आयोजन 10 नवंबर तक होना है। कथा का आयोजन श्री टेकरी के हनुमान जी कथा समिति द्वारा करवाया जा रहा है। कथा के लिए तेरापंथ नगर छोटी हरणी के पास जगह का चयन किया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान गुरुवार को दोपहर दो बजे अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें:IPS सुमित कुमार कौन? जिन्होंने प्रमोशन के बदले मांगी आबरू, CM ने शुरू कराई जांच

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक भगदड़ के पीछे कथा समिति की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक ठीक तरह से व्यवस्था नहीं की गई। ये भगदड़ वीआईपी गेट पर मची। अगर आम लोगों के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आयोजन समिति की ओर से वीआईपी पास दिए जा रहे थे। लेकिन भीड़ को नियंत्रित नहीं किया गया। जिसकी वजह से यहां अधिक लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद एकदम भगदड़ मच गई।

हाथरस में गई थी 100 से अधिक लोगों की जान

इसी साल जुलाई में हाथरस में भी कथा कार्यक्रम में भगदड़ मचने का मामला सामने आया था। जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौतें हुई थी। भगदड़ के बाद बेहोश लोगों को एटा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हादसे की वजह सुरक्षाकर्मियों का लोगों को रोका जाना था। इसके बाद कई लोगों ने दम घुटने की शिकायत की थी। हाथरस के फुलराई गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति ली गई थी। लेकिन कथा सुनने के लिए उम्मीद से अधिक भीड़ जुट गई थी।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में फिर ‘निर्भया’ जैसी वारदात! चलते ऑटो में गैंगरेप के बाद अर्धनग्न हालत में घूमती रही पीड़िता

First published on: Nov 07, 2024 05:51 PM

संबंधित खबरें