---विज्ञापन---

राजस्थान

‘पुलिस वाले न पकड़ें अवैध बजरी के ट्रक’, भजनलाल सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत के विवादित बोल

Rajasthan Minister Avinash Gehlot Controversial Statement : राजस्थान में एक तरफ भजनलाल की सरकार अवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ सख्त है तो दूसरी तरफ उनके मंत्री विवादित बोल में कहा कि पुलिस वाले अवैध बजरी के ट्रक न पकड़ें।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 16, 2025 08:24
Avinash Gehlot
राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत के विवादित बोल।

Rajasthan Minister Avinash Gehlot Controversial Statement : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित तमाम लोग अवैध खनन से परेशान हैं और इसे रोकने के लिए तमाम तरह की कोशिश भी की जा रही है। यही नहीं पुलिस विभाग के अधिकारी या कर्मचारी अवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ एक्शन में आते हैं तो डंपर से कुचलने या उन पर जानलेवा हमले की घटना आए दिन राजस्थान में सरकार को शर्मसार भी करती है। इसके बावजूद राजस्थान में बीजेपी सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत चाहते हैं कि पुलिस वाले अवैध बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक को न पकड़ें।

मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया। उन्होंने पुलिस अफसरों को खुले मंच से अवैध बजरी के वाहनों पर नरम रुख अपनाने की हिदायत दी है। चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि डीएसपी और सीआई की मौजूदगी में भजनलाल सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने यह बयान दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : BJP विधायक के बिगड़े बोल, बालमुकुंद आचार्य ने कहा- 5 टाइम के लाउडस्पीकर से हो रहा सिरदर्द

DGP-CO के सामने मंत्रीजी ने दिया विवादित बयान

अविनाश गहलोत होली मिलन समारोह में पहुंचे, जहां डीएसपी और सीआई भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले इन्हें कह दिया था कि ट्रैक्टर ट्रॉली से जो अवैध बजरी का काम करते हैं, उन्हें मत पकड़ें। गहलोत ने आगे कहा कि सवा लाख रुपये की रसीद बहुत मुश्किल से भरी जाती है। एक ट्रैक्टर के पीछे इन्हें मुश्किल से 200 से 250 रुपये की मजदूरी मिलती है। एक दिन में इनकी कमाई 500 से 600 रुपये से ज्यादा नहीं होती है। जैतारण में किसी भी जाति-धर्म का हो और वो कोई भी काम करते हो, पूरी ईमानदारी काम करना, ताकि जैतारण का नाम खराब न हो।

---विज्ञापन---

नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

मंत्री अविनाश गहलोत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बजरी माफिया को मंत्रीजी खुली छूट दे रहे हैं। जैतारण के होली कार्यक्रम में खुले मंच पर अधिकारियों के सामने मंत्रीजी अवैध बजरी को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं, जो यह प्रमाणित कर रही है कि संगठित तरीके से प्रदेशभर में अवैध खनन की अनुमति भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही है। वैसे मंत्रीजी ने जैतारण क्षेत्र में अपने लोगों को अवैध बजरी की पहले से ही खुली छूट दे रखी है, जगह-जगह पर बजरी का अवैध स्टॉक करके डंपर-ट्रेलर भरवाने का काम जोरशोर से चल रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा, क्या आपको बजरी की इन अवैध गतिविधि के बारे में जानकारी है या फिर यह काम आपकी सहमति से हो रहा है?

यह भी पढ़ें : कर्म से नहीं धर्म से पहुंचा जेल, जोधपुर के मंदिर से धर दबोचा इनामी तस्कर

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 16, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें