Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में इन दिनों 15 वर्षीय लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रेतीली पिच पर मूमल के चौके-छक्के लगाते हुए वीडियो सबसे पहले बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शेयर किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी इसे अपने हैंडल से इसे ट्वीट किया।
और पढ़िए –UP Demolition Drive: आग से दो महिलाओं की मौत के बाद अधिकारियों के खिलाफ FIR, परिवार ने की ये मांग
सोशल मीडिया पर यूजर्स बढ़ा रहे हौंसला
सोशल मीडिया पर इस 15 वर्षीय लड़की के वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ यूजर्स लगातार इसका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। बता दें कि वीडियो में चौके-छक्के मारती दिख रही लड़की बाड़मेर के शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव निवासी मूमल है।
मूमल गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा है। पढ़ाई के साथ-साथ मूूमल को क्रिकेट में भी रूचि है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं! केवल अवसर की जरूरत है, बाकी ग्रामीण अंचल से आती ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार हैं।
और पढ़िए –IT Raids: BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में इनकम टैक्स की रेड, कांग्रेस बोली- अघोषित आपातकाल
बाड़मेर जिले के एक विद्यालय में पढ़ने वाली बिटिया जिस तरह के चौके-छक्के मार रही है,अद्भुत स्ट्रोक प्ले है। यदि इन्हें सही ट्रैनिंग मिले तो यह अवश्य एक दिन यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में होगी।हमें ग्रामीण क्षेत्रों के टैलेंट को बड़े पटल पर ले जाना होगा।@JayShah @VaibhavGehlot80 pic.twitter.com/AYHAdaACdz
— Satish Poonia (Modi Ka Parivar) (@DrSatishPoonia) February 13, 2023
इंडिया के लिए खेलने का है सपना
मूमल ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट काफी पसंद है। उनका सपना है कि वह एक दिन इंडिया के लिए खेलें। मूमल के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, फिर भी वह अपने क्रिकेट के सपने का पूरा करना चाहती है। मूमल शानदार बैटिंग के साथ अच्छी बाॅलिंग भी करती हैं। मूमल के पिता किसान और मां गृहणी हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें