---विज्ञापन---

‘खूब बच्चे पैदा करो’; BJP मंत्री के बेतुके बयान से भड़के यूजर्स बोले- बस इसी काम में लगे रहें रातभर

Babulal Kharadi Statement Reactions: बच्चे पैदा करने को लेकर भाजपा के मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने इतना बेतुका बयान दिया कि सुनकर एक बार तो हंसी आएगी, लेकिन उनकी सोच पर अफसोस भी होगा।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 10, 2024 14:59
Share :
Rajasthan Cabinet Minister Babu Lal Kharadi
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेतुके बयान का लोग खूब मजा ले रहे हैं।

Rajasthan BJP Minister Babulal Kharadi Controversy: आप खूब बच्चे पैदा करो, घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनवा देंगे तो तकलीफ किस बात की है? भाजपा के ही मंत्री ने यह बेतुका बयान दिया तो राजनीतिक गलियारों में भाजपा का खूब मजाक उड़ा। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने खूब मजे लिए। कुछ लोग बयान सुनकर भड़क भी गए। जिस जनसभा में मंत्री महोदय ने यह बयान दिया, वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगाकर हंसे। बयान देने वाले महोदय कोई और नहीं, बल्कि नए-नए मंत्री बने राजस्थान के बाबूलाल खराड़ी हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री भजन लाल ने जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बनाया है।

 

यूजर्स ने मजे लेते हुए व्यक्त की प्रतिक्रियाएं

मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स के कमेंट आने लगे। एक यूजर ने लिखा कि साफ-साफ कहिए हम 2 हमारे 2 का नारा नहीं चलेगा। वहीं एक यूजर भड़क गया और कहने लगा कि बस इसी काम में लगे रहे रातभर, ये कहना चाहते हैं नेताजी। बाकी मोदीजी तो हैं ही, 5 किलो राशन दे देंगे। पक्का मकान बनवा देंगे। धंधा करने के लिए फुटपाथ है, 5 लाख का बीमा है। बस बच्चे पैदा करते जाओ, ये कहना चाहते हैं शायद नेता जी। राजस्थान भाजपा के नेताओं में भी इस बयान को लेकर चर्चा छिड़ी है, लेकिन कोई कुछ खुलकर बोल नहीं रहा है।

 

कहां और कब दिया बयान?

दरअसल, भाजपा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की हुई है। मंगलवार को यात्रा उदयपुर शहर से 13 किलोमीटर दूर नाई गांव में पहुंची थी। इस यात्रा के दौरान एक जनसभा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी थे, लेकिन मुख्यमंत्री के भाषण से पहले मंत्री खराड़ी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान ही उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश का कोई नागरिक भूखा न सोए। बिना छत के न रहे। खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री महोदय छत दे देंगे तो फिर तकलीफ कैसी? कोई तकलीफ होनी ही नहीं चाहिए। 2024 में भी मोदी सरकार बनाइए, फायदा ही फायदा होगा।

बता दें कि मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने खुद ने 2 शादियां की हुई हैं और उनके 8 बच्चे हैं।

First published on: Jan 10, 2024 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें