Jaipur News: पुलिस अधिकारियों के कई शानदार विदाई समारोह आपने देखे होंगे लेकिन बुधवार को डीसीपी राशि डोगरा का विदाई समारोह काफी खास रहा। क्योंकि इस मौके पर केवल जलसा नहीं हुआ बल्कि बॉलीवुड के दो सितारे जमीन पर आ गए। डोगरा की विदाई में दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ और एक्टर कार्तिक आर्यन भी पहुंच गए। जयपुर उत्तर की डीसीपी राशि डोगरा का विदाई समारोह चला रहा था। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। लेकिन अचानक कार्यक्रम में शोर होने लगा और तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। तभी बॉलीवुड सितारों जैकी श्रॉफ औ कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई। इनको देखकर सभी हैरत में पड़ गए। इसके बाद बैंड-बाजा के साथ बग्गी पर बैठाकर डीपीसी राशि को विदा किया गया। लोगों ने गुलाब के फूलों की वर्षा भी की।
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 91 IPS का हुआ ट्रांसफर
क्या है पूरा मामला?
मामला जयपुर उत्तर जिले का है। राजस्थान सरकार ने 2 दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। इस लिस्ट में जयपुर उत्तर की डीसीपी राशि डोगरा का भी नाम था। इनकी जगह पर डीसीपी करन शर्मा को जयपुर उत्तर का नया डीसीपी बनाया गया। डोगरा की विदाई और शर्मा के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस मौके पर पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ थी।
शूटिंग के लिए पहुंचे हैं एक्टर
विदाई समारोह में अचानक एक्टर जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन के पहुंचने से सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि दोनों मुंबई से नहीं, उस समय जयपुर में ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, जयपुर में इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। दोनों एक्टर उसी के लिए जयपुर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘राजस्थान में स्मार्ट मीटर अनिवार्य, आगे प्रीपेड मीटर की तैयारी’, ऊर्जा मंत्री हीरालाल ने बताया प्लान
कौन हैं IPS राशि डोगरा?
राशि डोगरा डूडी 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। जयपुर उत्तर जिले की डीसीपी थीं। इससे पहले डोगरा विजिलेंस और सीआईडी में एसपी रह चुकी हैं। इसके अलावा राशि हुनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर जैसे कई जिलों की एसपी भी रह चुकीं हैं।