---विज्ञापन---

राजस्थान में यहां लगा रोजगार मेला कई युवाओं को मिला जॉइनिंग लेटर

कोटपूतली : एलबीएस महाविद्यालय एवं डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में इस भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 52 कंपनियों के लिए 4600 से ज्यादा अभ्यार्थियों ने इंटव्यू देने आये। इनमे से करीब 900 से ज्यादा को कम्पनी में साथ काम करने के लिए ऑफर लेटर दिए। इस मेले […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 22, 2023 10:28
Share :
rojgar mela
rojgar mela

कोटपूतली : एलबीएस महाविद्यालय एवं डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में इस भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 52 कंपनियों के लिए 4600 से ज्यादा अभ्यार्थियों ने इंटव्यू देने आये। इनमे से करीब 900 से ज्यादा को कम्पनी में साथ काम करने के लिए ऑफर लेटर दिए।

इस मेले को शुरू करने से पहले मेले का फीता काटकर शुभारंभ डॉ पंकज सिंह ने किय साथ ही महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा की हमारे देश के देश का युवा बहुत प्रतिभाशाली है। इसे केवल एक अवसर की तलाश है। डॉक्टर पंकज सिंह फाउंडेशन ने अब तक कई रोजगार मेले आयोजित किए हैं उन सभी में युवाओं ने आगे आकर भाग लिए जिसमे हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।

---विज्ञापन---

डा. पंकज सिंह ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों और अतिथियों को साफा-माला पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। एनसीसी केडेटस एवं स्काउट गाइडस ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। एलबीएस महाविद्यालय की प्राचार्या उर्मिल महावत ने सराहना करते हुए कहा कि डा. पंकज सिंह युवाओं के लिए हमेशा साथ खड़े रहते है।

रोजगार मेले में युवाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कुल 4607 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 2858 ऑनलाइन और 1749 ऑफ़लाइन प्राप्त हुए। विभिन्न कंपनियों द्वारा आवेदकों के इंटरव्यू कर 924 आवेदकों को हाथों-हाथ ऑफर लेटर जारी किए। रोजगार मेले में देशभर की 52 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की जिनमें डी-मार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजो़न, पेटीएम, जस्ट डायल, फोनपे सहित अनेक राष्ट्रीय कंपनियां शामिल रहीं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

Shivani Misra

First published on: Aug 14, 2023 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें