Rajasthan News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर के भामाशाह टेक्नो हब में बटन दबाकर तीन शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की। यानि अब राजस्थान के तीन शहरों के बांशिदों को अब 5G सेवाएं मिलना शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह सर्विस जयपुर, जोधपुर व उदयपुर के लोगों को मिलेगी। इस महीने के अंत तक कोटा में भी यह सर्विस शुरू हो जाएगी। वही टेलीकॉम अधिकारियों की माने तो दूसरी कम्पनियां भी राज्य में जल्द ही 5G सर्विस शुरू कर सकती है।
2023 तक पूरे देश में 5G
प्रोग्राम को सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक इंटरनेट का उपयोग राजस्थान में किया जा रहा है। अब हमें राजस्थान के गांव-गांव में यह सर्विस पहुंचानी चाहिए। गहलोत बोले- इंटरनेट अफीम हो गया है। 5 लोग जब साथ बैठते हैं तो वो खुद से बात नहीं करते। केवल इंटरनेट पर खोये रहते हैं। फोन में डूबे रहते हैं। जियो के राजस्थान हेड ने कहा कि दिसम्बर 2023 तक पूरे देश में 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जियो राजस्थान में 18 हजार टावर लगा चुका है। इस महीने के अंत तक कोटा और फरवरी में बीकानेर और अजमेर में भी यह सर्विस शुरू हो जाएगी।
5G सर्विस से होगा ये लाभ
कंपनी ने दावा किया है कि इसमें फास्ट स्पीड से इंटरनेट मिलेगा, जिससे यूजर्स 4जीबी तक की मूवी या फाइल को महज 5 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे। इन शहरों में आज से मोबाइल यूजर्स को इंटरनेट की 1000 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। हालांकि, इस सर्विस को ऑफिशियल तौर पर कंपनी पिछले दिनों राजसमंद के नाथद्वारा से शुरू कर चुकी है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो अब वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को होने वाली परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।
नहीं खरीदनी पड़ेगी नई सिम
जानकारों के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए जियो के उपभोक्ताओं को अपनी सिम और फोन को 5G वर्जन में अपग्रेड करना है। जियो के एप के जरिए उपभोक्ता अपनी सिम को 5G में अपडेट कर सकेंगे। इससे उनको नई सिम भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका सेल फोन 5G सपोर्ट वाला होना जरूरी है। वर्तमान में अधिकांश कंपनी अपने फोन में 4G के साथ 5G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट सिस्टम दे रही है।
Edited By