---विज्ञापन---

ऑपरेशन वज्र के तहत राजस्थान पुलिस की 4,143 टीमों ने की कार्रवाई, 8,950 बदमाश अरेस्ट

जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्टः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत मंगलवार को पुलिस ने समस्त जिलों में दबिश देकर विशेष कार्रवाई की अंजाम दिया। डीजीपी मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा कन्ट्रोल रूम में बैठ कर कार्रवाई की माॅनिटरिंग की गई। जबकि जिला एसपी फील्ड […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 26, 2023 15:56
Share :
Operation Vajra, Rajasthan Police

जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्टः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत मंगलवार को पुलिस ने समस्त जिलों में दबिश देकर विशेष कार्रवाई की अंजाम दिया।

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा कन्ट्रोल रूम में बैठ कर कार्रवाई की माॅनिटरिंग की गई। जबकि जिला एसपी फील्ड में टीमों के साथ कार्रवाई हेतु मौजूद रहें। प्रदेश के सभी जिलों में आज मंगलवार को 18 हजार 826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 4 हजार 143 टीमों ने 12 हजार 854 स्थानों पर दबिश दी।

---विज्ञापन---

जिसमें हार्डकोर, वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8 हजार 950 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

और पढ़िए – राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, 24 घंटे में 6000 पुलिसकर्मियों ने पकड़े 4255 बदमाश

---विज्ञापन---

विभिन्न प्रकरणों में 6 हजार अभियुक्त गिरफ्तार

डीजीपी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट में 647, अवैध खनन में 23, इन चारों एक्ट के अतिरिक्त अन्य एक्ट में 432 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कुल 553 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी व 299 सीआरपीसी में, 461 एचएस, हार्डकोर और ईनामी, विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक गिरफ्तारी में 6 हजार 834 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीकानेर रेंज में 3 हजार 304 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 806 टीमों ने 2 हजार 997 स्थानों पर दबिश देकर कुल 924 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़िए – Jaipur News: राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 जिलों में 2051 बदमाशों को किया अरेस्ट

जयपुर कमिश्नरेट में 296 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

भरतपुर रेंज की कार्रवाई में 1542 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 315 टीमों ने 1186 स्थानों पर दबिश में कुल 1399 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अजमेर रेंज में 980 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 190 टीमों ने 694 स्थानों पर दबिश में 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जयपुर कमिश्नरेट में 3 हजार 90 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 1029 टीमो ने 1029 स्थानों पर दबिश में कुल 296 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

जोधपुर कमिश्नरेट ने 544 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 92 टीमों ने 713 स्थानों पर दबिश देकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कोटा रेंज में 1658 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 377 टीमो ने 1584 स्थानों पर दबिश देकर 1707 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 26, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें