---विज्ञापन---

राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, 24 घंटे में 6000 पुलिसकर्मियों ने पकड़े 4255 बदमाश

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः सीएम अशोक गहलोत की अपराधियो के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। डीजीपी श्री उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एडीजी क्राइम श्री दिनेश एम. एन.के नेतृत्व में रविवार को अजमेर और उदयपुर रेंज में बदमाशों के 4808 ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 4255 […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 3, 2023 12:27
Share :
Jaipur News, Rajasthan Police Take Big Action Against Criminal

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः सीएम अशोक गहलोत की अपराधियो के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। डीजीपी श्री उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एडीजी क्राइम श्री दिनेश एम. एन.के नेतृत्व में रविवार को अजमेर और उदयपुर रेंज में बदमाशों के 4808 ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 4255 बदमाश पकड़े है।

महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान संगठित, हार्डकोर एवं वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार व अन्य अवैध सामग्री जैसे मादक पदार्थ, अवैध खनन, अवैध शराब तथा अपराधियों की आय के स्रोत, मदद करने वाले, दोस्त व शरणदाताओं के विरूद्ध व्यापक और नियोजित दबिश देकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अजमेर रेंज पुलिस ने 2111 व उदयपुर रेंज पुलिस ने 2144 कुल 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---

कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक फील्ड में रहे मौजूद

कार्यवाही के दौरान आईजी अजमेर रेंज श्री रूपिन्दर सिंघ एवं उदयपुर रेंज आईजी श्री अजयपाल लाम्बा द्वारा कन्ट्रोल रूम में बैठ कर समस्त कार्यवाही की मोनिटरिंग की गई। दोनो रेंज के पुलिस अधीक्षक फील्ड में टीमों के साथ कार्यवाही हेतु मौजुद रहें।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि अजमेर रेंज में 3077 पुलिसकर्मियों की 474 टीमों ने 1727 स्थानों पर दबिश देकर 2011 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनमे एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 195, अवैध खनन में 34, स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी 67, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 321, जघन्य अपराध में वांछित 26, सामान्य प्रकरण में वांछित 196, शांति भंग में 1272 को गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

उदयपुर रेंज में 2994 पुलिसकर्मियों की 594 टीमों ने 2081 स्थानों पर दबिश देकर 2144 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनमे एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 67, अवैध खनन में 4, स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी 73, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 129, जघन्य अपराध में वांछित 10, सामान्य प्रकरण में वांछित 55, शांति भंग में 631 को गिरफ्तार किया गया है।

अब जानिए जिलेवार कितने बदमाश पकडे़ गए

अजमेरः 573 अपराधी गिरफ्तार

एडीजी श्री एमएन ने बताया कि अजमेर पुलिस की 211 टीमों ने अपराधियों के 794 ठिकानों में दबिश के दौरान 919 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 63, अवैध खनन में 6, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 30, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 157, जघन्य अपराध में वांछित 15, सामान्य प्रकरण में वांछित 75, शांति भंग में 573 को गिरफ्तार किया गया है।

भीलवाड़ाः 298 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

भीलवाड़ा जिले में 1200 पुलिसकर्मियों की 110 टीमों ने 243 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 91, अवैध खनन में 1, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 18, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 54, जघन्य अपराध में वांछित 07, सामान्य प्रकरण में वांछित 27, शांति भंग में 298 को गिरफ्तार किया गया है।

नागौरः 350 स्थानों पर दी दबिश

नागौर जिले में 412 पुलिसकर्मियों की 50 टीमों ने 350 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 28, अवैध खनन में 16, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 19, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 72, सामान्य प्रकरण में वांछित 36, शांति भंग में 61 को गिरफ्तार किया गया है।

टाेंक में 340 गिरफ्तार

टोंक जिले में 380 पुलिसकर्मियों की 103 टीमों ने 340 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 13, अवैध खनन में 11, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 38, जघन्य अपराध में वांछित 04, सामान्य प्रकरण में वांछित 58, शांति भंग में 340 को गिरफ्तार किया गया है।

उदयपुर रेंज में आईजी लांबा ने संभाला मोर्चा

एडीजी ने बताया कि इसी प्रकार उदयपुर रेंज के उदयपुर जिले में 755 पुलिसकर्मियों की 177 टीमों ने 177 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 31, अवैध खनन में 04, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 26, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 43, जघन्य अपराध में वांछित 06, सामान्य प्रकरण में वांछित 25, शांति भंग में 280 को गिरफ्तार किया गया है।

चितौड़गढ़ जिले में 763 पुलिसकर्मियों की 142 टीमों ने 381 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 14, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 21, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 22, सामान्य प्रकरण में वांछित 14, शांति भंग में 155 को गिरफ्तार किया गया है।

बांसवाड़ा जिले में 500 पुलिसकर्मियों की 100 टीमों ने 1153 कुल 848 को गिरफ्तार किया गया है। डूंगरपुर जिले में 226 पुलिसकर्मियों की 45 टीमों ने 122 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 14, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 10, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 19, जघन्य अपराध में वांछित 02, सामान्य प्रकरण में वांछित 07, शांति भंग में 49 को गिरफ्तार किया गया है।

राजसमन्द जिले में 350 पुलिसकर्मियों की 60 टीमों ने 178 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 06, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 11, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 42, जघन्य अपराध में वांछित 02, सामान्य प्रकरण में वांछित 09, शांति भंग में 49 को गिरफ्तार किया गया है।

प्रतापगढ़ जिले में 400 पुलिसकर्मियों की 70 टीमों ने 70 स्थानों पर दबिश देकर एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 02, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 05, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 03, शांति भंग में 98 को गिरफ्तार किया गया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 03, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें