Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लौटते मानसून से बारिश का दौर जारी है। मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई जिलों में कल से बारिश हो रही है। इसी सक्रियता के चलते बारिश का यह दौर आगामी तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। आज भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर सुबह से ही रिमझिम तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं लगातार दो दिन से जारी बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है।
इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, टोंक, चूरू, नागौर और हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। पिछसे 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में जमकर बारिश हुई है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर और राजधानी जयपुर में मेघ बरसे।
प्रदेश के कई हिस्सों में लास्ट 24 घंटे में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर में 12 सेंटीमीटर, बारां में 9 सेंटीमीटर, अलवर के गोविंदगढ़ और बानसूर, जयपुर के पावटा में 8-8 सेंटीमीटर, अजमेर में 7 सेंटीमीटर, भरतपुर में 7 सेंटीमीटर, झालावाड़ में 7 सेंटीमीटर, टोंक में 7-7 सेंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है, इस लो-प्रेशर सिस्टम का असर राजस्थान में आज भी बना रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में आज तेज बारिश के आसार हैं।
भीमसागर बांध का एक गेट खोला गया
पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में दिनभर बादल छाए रहे। इधर, भीमसागर बांध का एक गेट गुरुवार देर शाम को खोलकर 2100 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
तापमान में जारी है गिरावट
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
वहीं बारिश होने की वजह किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। अभी फसलों की कटाई चल रही है। ऐसे में बारिश में भिगने से खराब होने का अंदेशा बढ़ गया। बाजारे की फसल खेतों में खड़ी है। ऐसे में बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन तक बारिश का दौर रहेगा। ऐसे में किसानों की फसल को नुकसान होने का ज्यादा संभावना है।