जयपुर: राजस्थान के कई इलाकों में फिर से मानसून (Rajasthan Weather) की बारिश जारी है। वहीं आज सुबह से ही राजधानी जयपुर में भी झमाझम बारिश हो रही है। 4 दिन की सुस्ती के बाद मानसून के फिर से धमाकेदार एंट्री हुई है। बारिश से जयपुर में जगह-जगह पानी भर गया है। ऐसे में लोगों को दफ्तर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। राजस्थान के जयपुर-सीकर मार्ग पर भारी बारिश के कारण जलजमाव होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH Commuters face difficulty as heavy rain triggers severe waterlogging on Jaipur-Sikar road, Rajasthan#Jaipur pic.twitter.com/0NwdxMVhHb
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 4, 2022
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश को दौर रहेगा। प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है। इस पूर्वानुमान के अनुसार अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चितौड़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अजमेर, भरतपुर और जयपुर समेत उदयपुर तथा बीकानेर संभाग के अधिकांश इलाकों में माध्यम बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में तो सुबह-सुबह ही बारिश का दौर शुरू हो गया है।
माउंट आबू में अच्छी बारिश से पर्यटन कारोबारी खुश
बता दें कि राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में भी बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। वहां मंगलवार को आधी रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को सुबह तक चलती रही है। इससे वहां 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मानसून की इस बारिश में आबू में पर्यटकों ने जमकर मजा लिया है। तेज बारिश में माउंट आबू के लोगों में खुशी दिखाई दी है। माउंट आबू का मुख्य जल स्तोत्र कोदरा बांध लबालब हो गया है। इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों में भी ख़ुशी दिखाई दी है।