---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Forecast: बारिश की रफ्तार पड़ी धीमी, अगले 48 घंटे में मिल सकती है राहत, इस दिन से फिर होगी बारिश

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार से मौसम (Rajasthan Weather) फिर करवट ले रहा है। मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों परर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जरूर जतायी गयी है। इसके साथ ही प्रदेश […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Jul 29, 2022 11:57
Share :

जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार से मौसम (Rajasthan Weather) फिर करवट ले रहा है। मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों परर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जरूर जतायी गयी है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में छुटपुट बारिश होने की संभावना है।

बारिश की रफ्तार पड़ी धीमी

मानसूनी गतिविधियों के उत्तर की तरफ शिफ्ट होने से प्रदेश में अब बरसात की गतिविधियां बेहद कम हो जाएगी। जिसका असर तीन अगस्त तक जारी रहेगा। यानी आगामी करीब एक सप्ताह तक प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जरूर देखने को मिल सकेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में भविष्यवाणी जारी की है।

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में मानसूनी गतिविधी आज से कम हो जाएगी। लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, दौसा,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू,सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि संभव

राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां कम होने से आगामी दिनों में गर्मी का असर फिर बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान पूरे प्रदेश के तापमान में दो से पांच डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा नागौर में 35.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 35.4 तथा श्रीगंगानगर में 35 डिग्री पारा दर्ज हुआ।

 

First published on: Jul 29, 2022 11:15 AM
संबंधित खबरें