Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून शनिवार से फिर एक्टिव हो रहा है। बीते दिन इसके चलते कई जिलों में मानसून मेहरबान रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई है। बारिश के बाद प्रदेश के कुछ स्थानों पर रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई, जिससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली।
मौसम विभाग ने एक सिस्टम के सक्रिय होने के चलते अगले दो तीन दिनों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके धीरे-धीरे और तीव्र होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज बारिश, वज्रपात को लेकर 11 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्व राजस्थान के 9 और पश्चिमी के 2 जिले इसमें शामिल हैं। पूर्वी राजस्थान के अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर और जयपुर के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी में हुई हल्की बारिश
बीते दिन की बात करें, तो कोटा में सर्वाधिक एक इंच से अधिक यानी 27.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर, बारां, बूंदी, झालावाड़,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ सहित कई जगहों पर बारिश हुई। राजधानी जयपुर की बात करे तो यहां शाम को हुई बारिश हुई, जिससे शाम के मौसम में थोड़ा असर पड़ा, हालांकि कुछ देर बाद गर्मी फिर बढ़ गई।
उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। बारिश के कारण प्रदेश बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। प्रदेश के आधे से ज्यादा बांध और जबर्दस्त पानी आया है। कई बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए।