---विज्ञापन---

Rajasthan: बिजली संकट को लेकर विधानसभा में हुई गर्मागर्म चर्चा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज बिजली संकट पर गर्मागर्म चर्चा हुई। अघोषित बिजली संकट, महँगी बिजली और कोयले संकट को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विपक्ष ने ही बिजली संकट को लेकर सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाते हुए बिजली के दाम लगातार बढ़ने का आरोप लगाया। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 26, 2022 11:47
Share :
Discussion on power crisis in Rajasthan assembly
राजस्थान विधानसभा में बिजली संकट को लेकर हुई चर्चा

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज बिजली संकट पर गर्मागर्म चर्चा हुई। अघोषित बिजली संकट, महँगी बिजली और कोयले संकट को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विपक्ष ने ही बिजली संकट को लेकर सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाते हुए बिजली के दाम लगातार बढ़ने का आरोप लगाया। साथ ही कोयले की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए नये- पुराने कनेक्शन के नाम पर लूट का भी संगीन आरोप लगाया।

अभी पढ़ें गुलाम नबी आजाद आज कर सकते हैं अपनी पार्टी के नाम की घोषणा

---विज्ञापन---

वहीं सरकार की तरफ से विपक्ष के इन सभिया आरोपों को आधारहीन बताते हुए बिजली सुधार को कहा। सरकार ने दावा किया की सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन का में सरकार में हुआ है। किसानों का बिल किसी भी सूरत में 5 साल तक नहीं बढ़ाया जाएगा। यह कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साफ कर चुके हैं। बिजली के बिलों में छूट मिल रही है, राजस्थान की जनता अशोक गहलोत धन्यवाद दे रही है लाखों उपभोक्ताओं का बिल जीरो आ रहा है और राजस्थान की जनता को इसका फायदा मिल रहा है।

बिजली बिलों को लेकर भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि हम बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे लेकिन आज राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। 4 साल में कई बार बिजली की दरों व्यक्ति की है अतिरिक्त शुल्क वृद्धि की जा रही है। सरकार एक अच्छा काम कर रही है कि बिजली के बिलों में मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई है जनता यह समझ रही है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने वाला यही व्यक्ति है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले लालू यादव, ‘BJP को हटाना है, देश को बचाना है

इधर सदन में बिजली पर चर्चा को लेकर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का कहना है कि आज सदन में बिजली पर चर्चा हो रही है। सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन का में सरकार में हुआ है। किसानों का बिल किसी भी सूरत में 5 साल तक नहीं बढ़ाया जाएगा यह कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साफ कर चुके हैं। बिजली के बिलों में छूट मिल रही है, राजस्थान की जनता अशोक गहलोत धन्यवाद दे रही है लाखों उपभोक्ताओं का बिल जीरो आ रहा है और राजस्थान की जनता को इसका फायदा मिल रहा है।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 22, 2022 04:30 PM
संबंधित खबरें