---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: खाटूश्यामजी मेले में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में आज सुबह भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। Rajasthan […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 8, 2022 10:32

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में आज सुबह भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

---विज्ञापन---

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों।’

इस हादसे पर कोटा से बीजेपी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस आघात को सहन करने का बल दें। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी खाटू श्याम जी मेले में मची भगदड़ पर दुख और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बताया जा रहा है कि आज सावन का आखिरी सोमवार होने की वजह से सुबह से ही मंदिर परिसर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे तभी 5 बजे सुबह मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ गया और अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु नीचे जमीन पर गिर गए और उन्हें उठने का मौका ही नहीं मिल पाया। फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

First published on: Aug 08, 2022 08:08 AM

संबंधित खबरें