राजस्थान: खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा मुझ पर जूता फकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। उन्होंने कहा जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं। दरअसल, सोमवार को खेल मंत्री पर पुष्कर में आयोजित कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में जूते फेंके गए और कांग्रेस नेता सचिन पायलट जिंदाबदा के नारे लगे।
मुझ पर जूता फकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है।
---विज्ञापन---जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) September 12, 2022
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि खेलमंत्री की तरफ जूता उछाला गया। कार्यक्रम में समर्थक पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। शाम चार बजे गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन पुष्कर के 52 घाटों पर शुरू हुआ। पुष्कर के मेला ग्राउंड में एमबीसी समाज की सभा में जैसे ही मंत्री अशोक चांदना भाषण देने के लिए आए लोगों ने जूते और अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया। पायलट समर्थकों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया लेकिन पायलट समर्थक माने नहीं। जिसके बाद खेलमंत्री अशोक चांदना ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया।