धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चांदपुर गांव के पास स्थित चावड़ी माता के मंदिर पर रहने वाले पुजारी का शव मंदिर के बगल में खड़े पेड़ पर लटका मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पचगांव चौकी प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि चांदपुर गांव के पहाड़ी पर चावड़ी माता मंदिर पर पिछले 1 साल से एक पुजारी बाबा हरिनाथ गिरी रहते थे।
पुलिस मौत को संदिग्ध मान रही है
मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई शेर सिंह ने बताया कि स्थानीय सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने संदिग्ध मौत की सूचना दी। उन्होंने बताया कि चांदपुर गांव के बाहर माता के मंदिर पर प्रांगण में पेड़ से मंदिर के पुजारी 75 वर्षीय हरीनाथ गिरी उर्फ हरीश चंद्र का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। मौत को संदिग्ध मान आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से पड़ताल कर रही है।
एएसआई शेरसिंह के मुताबिक पुजारी विगत लंबे समय से माता के मंदिर पर पूजा का काम करते थे। पुजारी हरीनाथ गिरी गांव तिसार जिला एटा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जायेंगा।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पुजारी मंदिर पर अकेले ही रहते थे। मौत संदेहास्पद है , इसलिए परिस्थितियों को ध्यान में रख पुलिस मामले की गहनता और बारीकी से जांच कर रही है।
Edited By