---विज्ञापन---

Rajasthan Political Crisis: मंत्री शांति धारीवाल बोले- गद्दारों के इंचार्ज को सीएम बनाने का एजेंडा लेकर आए थे अजय माकन

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान की सियासत में आए संकट के बाद कई मंत्री और विधायकों की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है। अब संकट के केंद्र में रहने वाले मंत्री शांति धारीवाल ने अपने सरकारी निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट का नाम लिए बिना उन […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 27, 2022 11:40
Share :
Shanti Dhariwal's big charge on Maken
शांति धारीवाल का माकन पर बड़ा आरोप

Rajasthan Political Crisis: राजस्थान की सियासत में आए संकट के बाद कई मंत्री और विधायकों की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है। अब संकट के केंद्र में रहने वाले मंत्री शांति धारीवाल ने अपने सरकारी निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि, “उन्होंने सही तरीके से चल रही हमारी सरकार को अल्पमत में बता कर गिराना चाहा और हमें 34 दिन तक सरकार बचाने के लिए होटलों में रहना पड़ा।”

अभी पढ़ें Delhi: आज ऐसी रहेगी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए आंकड़े

---विज्ञापन---

उन्होंने सचिन पायलट पर भी बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए उस वक्त उल्टे सीधे बयान दे रहे थे, अपने समर्थक विधायकों को सचिन पायलट ने नहीं रोका था। कहा कि माकन ऐसे लोगों को सीएम बनाने का मिशन लेकर आए थे तब हमारी भावनाएं भड़की। गद्दारी करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा यह हम लोग नहीं पचा पा रहे हैं।

अभी पढ़ें Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर आज सोनिया गांधी को लिखित रिपोर्ट सौंपेंगे अजय माकन

आगे मंत्री शांति धारीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, लेकिन इतना तो तय है, सोनिया गांधी जी का जो भी आदेश होगा वही फैसला सबको मान्य भी होगा। धारीवाल ने कहा कि गद्दारी करने वालों को पुरस्कार दिया जाए बर्दाश्त नहीं होगा।

मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पर निशाना साधा और बोले की मुख्यमंत्री गहलोत को हटाने का बड़ा षड्यंत्र था, इसमें कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी शामिल थे।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 26, 2022 08:08 PM
संबंधित खबरें