Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan News: तेज़ रफ्तार अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को रौंदा, एक की मौत

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जागरूक करने के बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना गुरुवार रात को हुई जब ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हुई एक बस ने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 28, 2022 12:03
Share :
बस ने स्कूटी में मारी टक्कर
बस ने स्कूटी में मारी टक्कर

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जागरूक करने के बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना गुरुवार रात को हुई जब ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हुई एक बस ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को बुरी तरह रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत हो गई।

बॉल ढूंढने के लिए आगे बढ़े तभी बस ने रौंदा

दरअसल घटना जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र की है जहां पर दो बच्चे गेंद से खेल रहे थे कि अचानक वह कहीं चली गई, जिसे दोनों ढूंढने में लग गए। दौरान पताशी बेच रही मूर्ति भी उनकी मदद करने के लिए आ गई। इस दौरान तेज रफ्तार से आई बस ने तीनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद तेज धमाके की आवाज से कॉलोनी में हंगामा मच गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें एक तीसरी कक्षा के बच्चे की मौत हो गई वहीं साथ खेल रही बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई।

नशे की हालत में हुआ एक्सीडेंट

टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने बस ड्राइवर बलराम मीणा को पकड़कर बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था और उसे पता ही नहीं था कि बस कहां जा रही हैं हालांकि उससे पूछताछ जारी है।

एक्सीडेंट में मरने वाला बच्चा अक्षित परिवार का एकलौता बेटा था। अक्षित के पिता सुरेंद्र मूलरूप से दौसा के रहने वाले हैं। वह जयपुर में पिछले कुछ सालों से एक मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहे हैं। वहीं, हादसे में घायल महिला मूर्ति रजक एमपी की रहने वाली है। दोनों घायलों को डॉक्टरों ने एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

सांगानेर थाने के एएसआई गोपाल ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 304 और 308 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपी ड्राइवर को कल रात गिरफ्तार किया गया था जिसे कोर्ट में जल्द पेश किया जाएगा।

 

First published on: Aug 28, 2022 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें