---विज्ञापन---

Rajasthan: भारी बारिश के कारण फतेह सागर झील का बढ़ा जलस्तर, चारों गेट खोले

उदयपुर: पिछले 24 घंटों में उदयपुर में हुई भारी बारिश के कारण यहां के लगभग सभी बड़े बांध और झीलें जलमग्न हो गई हैं। पिछले दो दिनों में इतनी बारिश हुई कि उदयपुर की शान फतहसागर झील के गेट रविवार को खोल दिए गए। उदयपुर में रविवार को भी झमाझम बारिश का दौर लगा रहा। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Feb 15, 2024 20:00
Share :
Gates of Fatah Sagar Lake were opened
फतह सागर झील के गेट खोले गए

उदयपुर: पिछले 24 घंटों में उदयपुर में हुई भारी बारिश के कारण यहां के लगभग सभी बड़े बांध और झीलें जलमग्न हो गई हैं। पिछले दो दिनों में इतनी बारिश हुई कि उदयपुर की शान फतहसागर झील के गेट रविवार को खोल दिए गए।

उदयपुर में रविवार को भी झमाझम बारिश का दौर लगा रहा। इससे फतेह सागर झील के जलस्तर में भी बढोत्तरी हुई है। इसके बाद शहर की सबसे खूबसूरत झील फतहसागर का भी जलस्तर बढने पर रविवार को इसके चारों गेट एक-एक इंच खोल दिए गए। इसके साथ ही फतहसाागर पर झरना बहने लगा।

---विज्ञापन---

फतहसागर के गेट खुलने की सूचना के साथ ही इसे देखने के लिए मौके पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ जमा होती गई। रविवार को छुट्टी का दिन होने से फतहसागर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। फतहसागर झील को लेकर उदयपुर के लोग खासा आकर्षित होते हैं। मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही शहर के लोग इसके लबालब होने और छलकने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके छलकने पर यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है जिसे देखने के लिए लोगों को हुजुम उमड पडता है।

बता दें कि पूर्व में हुई अच्छी बारिश के कारण जहां अधिकांश बांध-तालाब ओवरफ्लो हो गए। वहीं कई ओवरफ्लो होने की कगार पर हैं। 34 फीट क्षमता का मड्डी बांध 33 फीट से ऊपर चला गया। 34 फीट क्षमता वाले देवास बांध का जलस्तर भी 21.2 फीट तक पहुंच गया है। वल्लभनगर बांध भी 10 फीट पार कर चुका है।

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 09, 2022 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें