---विज्ञापन---

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे सीएम गहलोत, देंगे मिठाई और गिफ्ट

जयपुर: प्रदेश में जो भी बच्चे कोरोना के कारण अनाथ हुए हैं, दीपावली पर इस बार मुख्यमंत्री आवास में सीएम अशोक गहलोत उनके साथ दिवाली मनाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर से करीब 200 से ज्यादा अनाथ बच्चों को शुक्रवार को जयपुर बुलाया है, जहां शुक्रवार दोपहर 1 बजे से अनाथ बच्चों […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 22, 2022 12:38
Share :
Ashok Gehlot celebrate Diwali with children
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे सीएम गहलोत

जयपुर: प्रदेश में जो भी बच्चे कोरोना के कारण अनाथ हुए हैं, दीपावली पर इस बार मुख्यमंत्री आवास में सीएम अशोक गहलोत उनके साथ दिवाली मनाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर से करीब 200 से ज्यादा अनाथ बच्चों को शुक्रवार को जयपुर बुलाया है, जहां शुक्रवार दोपहर 1 बजे से अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे और उनके साथ लंच करेंगे। साथ ही उनसे बातचीत करके उनके हालचाल भी जानेंगे। सीएम गहलोत के इस संवेदनशील फैसले हर कोई तारीफ कर रहा है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ” कोविड के कारण हमारे प्रदेश के कई युगल (पति-पत्नी) दुनिया को अलविदा कह गए। उन सभी के बच्चों का ख्याल रखना राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। कल 21 अक्टूबर को हमारे सभी बच्चे मुख्यमंत्री आवास पर हमारे साथ दिवाली मनाने आ रहे हैं। मुझे इन सभी बच्चों से मिलकर दिवाली मनाने का बेसब्री से इंतजार है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिल्ली के रोहिणी में बैंक्वेट हॉल में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि गहलोत कोरोना के कारण अनाथ हुए 231 बच्चों के साथ लंच करेंगे और बच्चों को एक गिफ्ट हैम्पर (जिसमें मिठाईयां, पटाखें, एवं स्टेशनरी आदि) भी दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

बताया जाता है कि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से तमाम जिलों के कलेक्टर्स को पहले ही इस बारे में निर्देश दिए गए थे कि वो अपने-अपने जिलों में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री के साथ दिवाली कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आमंत्रित करें, इसके साथ ही बच्चों के केयरटेकर को भी दिवाली कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 21, 2022 12:45 PM
संबंधित खबरें