जयपुर: ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना को लेकर दुःख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है। बता दें कि 4 दिन पहले उत्तराखंड ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शन पर काम करने वाली अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।
इसी घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या बेहद निंदनीय और दुखद है। जैसे कि खबरें आ रही हैं बीजेपी नेता पुत्र द्वारा युवती पर जिस रूप में दबाव बनाया गया और फिर उसकी जघन्य हत्या की गयी, इसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है।’ आगे उन्होंने न्याय की मांग करते हुए लिखा कि, ‘उत्तराखंड भाजपा सरकार से मेरी मांग है कि घटना की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।’
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या बेहद निंदनीय और दुखद है। जैसे कि खबरें आ रही हैं बीजेपी नेता पुत्र द्वारा युवती पर जिस रूप में दबाव बनाया गया और फिर उसकी जघन्य हत्या की गयी, इसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 24, 2022
---विज्ञापन---
दरअसल उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद किया है। SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चिला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। वहीं, मामले की जांच अब एसआईटी करेगी।
गौरतलब है कि अंकिता इसी रिजाॅर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। वह 18 सितंबर से लापता थी, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो 22 सितंबर को पता चला की उसकी हत्या हुई है। इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य इस मर्डर केस का मुख्य आरोपी है।