---विज्ञापन---

Rajasthan: फतेहपुर शेखावाटी में सर्राफा कारोबारी पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला, इलाके में फैली सनसनी

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के फतेहपुर शेखावाटी में सर्राफा कारोबारी बाबूलाल झालानी पर दिनदहाड़े गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। यह घटना देवड़ा चौक स्थित उनके निवास स्थान के बाहर निकलते समय हुई। चश्मदीदों का कहना है कि इस घटना को 3 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 3, 2022 12:55
Share :
Bullion trader attacked with bullets
फतेहपुर शेखावाटी में सर्राफा कारोबारी पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के फतेहपुर शेखावाटी में सर्राफा कारोबारी बाबूलाल झालानी पर दिनदहाड़े गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। यह घटना देवड़ा चौक स्थित उनके निवास स्थान के बाहर निकलते समय हुई। चश्मदीदों का कहना है कि इस घटना को 3 लोगों ने अंजाम दिया है।

हादसे के बाद घायल अवस्था में बाबूलाल झालानी को राजकीय धनु का अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया, जहाँ से अब जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बाबूलाल झालानी फतेहपुर के सबसे बड़े व्यापारियों में शामिल हैं पर सराफा व्यापार के अध्यक्ष हैं। बाबूलाल झालानी के साथ हुई इस घटना के बाद पूरे बाजार में आक्रोश फैल गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Rajasthan: चलती बाइक से शख्स ने दो लड़कियों पर फेंका तेजाब

वहीं, फायरिंग की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी और फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद मौके पर फतेहपुर विधायक हाकम अली और भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

---विज्ञापन---

फायरिंग की घटना के बाद फतेहपुर शेखावाटी के पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी और कोतवाली थानाधिकारी कसूर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने भी नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

अभी पढ़ें Dehradun: दूध लेकर जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, कई फिट हवा में उछली, Video आया सामने

डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्राप्त जानकारी में सामने आया है कि एक बाइक पर दो आरोपी सवार होकर आए थे। करीब 10 बजे व्यापारी बाबूलाल झालानी घर से बाहर निकले, इसी दौरान सामने से आए दो लड़कों ने गोली मारी और फरार हो गए।

अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 01, 2022 11:50 AM
संबंधित खबरें