नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गयी है। इस मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष अल्का गुर्जर, राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेता मौजूद हैं।
अभी पढ़ें – सीएम गहलोत ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, साथ में खाया खाना और दिए उपहार
#WATCH | BJP national president JP Nadda arrived at the party's headquarters earlier today, for the BJP Rajasthan Core Committee meeting pic.twitter.com/PJNuuicLyN
— ANI (@ANI) October 21, 2022
---विज्ञापन---
जानकारी के मुताबिक बैठक में एक नवंबर को प्रस्तावित पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चा हो सकती है। बीजेपी की रणनीति है कि गहलोत सरकार की चौथी वर्षगाठ पर आक्रोश रैली को इस तरह डिजाइन किया जाए कि समापन पीएम मोदी की सभा से हो। इसके अलावा प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी को लेकर भी सभी बड़े नेताओं से जवाब मांगा जा सकता है।
बता दें कि जेपी नड्डा का 20 और 21 अक्टूबर को कोटा में बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक बुलाने के मायने हैं। माना जा रहा है जेपी नड्डा राजस्थान में बीजेपी पार्टी में सीनियर नेताओं के बीच चल रही अंदरूनी गुटबाजी, ‘एकला चलो’ नीति और पार्टी से अलग हटकर व्यक्तिगत पब्लिक मीटिंग करने पर भी नेताओं की क्लास ले सकते हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें