---विज्ञापन---

Rajasthan: बेरोजगार एकीकृत महासंघ की बड़ी घोषणा, छात्रसंघ चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

जयपुर: राजस्थान में छात्रसंघ के चुनावों की तारीख घोषित होते ही छात्र नेताओं के साथ बेरोजगार नेताओं ने भी ताल ठोकने का निर्णय लिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भी इस बार चुनावों में भाग लेने निर्णय लिया है। बता दें की पहली बार रोजगार की मांगों को लेकर महासंघ […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Jul 29, 2022 17:36
Share :

जयपुर: राजस्थान में छात्रसंघ के चुनावों की तारीख घोषित होते ही छात्र नेताओं के साथ बेरोजगार नेताओं ने भी ताल ठोकने का निर्णय लिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भी इस बार चुनावों में भाग लेने निर्णय लिया है। बता दें की पहली बार रोजगार की मांगों को लेकर महासंघ ने चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है।

रोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘राजस्थान विश्वविद्यालय चुनाव में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ भी उतारेगा प्रत्याशीl राजस्थान विश्वविद्यालय में हर बार पार्टी,जाति और धर्म के नाम पर होते हैं चुनाव, लेकिन पहली बार रोजगार की मांगो को लेकर होगा चुनाव l बेरोजगार एकीकृत महासंघ भी प्रत्याशियों का उतारेगा पैनल।’

बता दें कि राजस्थान के भी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। 27 अगस्त को वोटों की गिनती होगी। बता दें कि प्रदेश में दो साल बाद हो छात्रसंघ चुना रहे हैं। पिछले दो साल कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे।

ये रहा पूरा शेड्यूल

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी, जबकि 22 अगस्त को उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 अगस्त को ही आपत्ति ली जाएगी। 23 अगस्त को फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं, 26 अगस्त को वोटिंग की जाएगी। 27 अगस्त को काउंटिंग और रिजल्ट आएगा।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते दो शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए थे। छात्रों से जुड़े संगठन लंबे समय से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। आमतौर पर हर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बाद अगस्त माह में छात्र संघ चुनाव होते हैं।

 

First published on: Jul 29, 2022 05:36 PM
संबंधित खबरें