जयपुर: राजस्थान विधानसभा का सत्र आज 19 सितंबर सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। 15वीं विधानसभा का यह 7वां सत्र चल रहा है। विधानसभा का सत्र शुरू होते ही भाजपा के लोगों ने लंपी वायरस को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।
वहीं विधानसभा के इस सत्र में शोकाभिव्यक्ति भी हुई। पूर्व सांसाद थान सिंह जाटव, पूर्व मंत्री इंदिरा मायाराम, पूर्व विधायक आदराम मेघवाल, पराक्रम सिंह, पूर्व विधायक भरत राज और जयकृष्ण तोसावड़ा को सदन में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
वहीं सत्र के दूसरे चरण में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने ‘राजस्थान मांग और सेवा कर बिल संशोधन विधेयक’ पुर:स्थापित के लिए रखा।