जयपुर: राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच फिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह से ही खबर आ रही थी कि गहलोत गुट के विधायक शांति धारीवाल के घर इक्क्ठे हो रहे हैं। अब ताजा खबर आ रही है की धारीवाल के घर पुलिस मूवमेंट बढ़ गया है और टेंट लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि शांति धारीवाल कोटा के दिग्गज नेता हैं और अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं।
बता दें की इस सारी जद्दोजहद के बाद शांति धारीवाल का सरकारी बंगला राजस्थान की सियासत का पावर सेंटर बना हुआ है। सीएम गहलोत के बाद नंबर दो माने जाते है शांति धारीवाल। ऐसे में सबकी नजर शाम पांच बजे होने वाली बैठक पर टिकी हुई हैं। खबर है की इस बैठक में गहलोत गुट के सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
लेकिन राजस्थान की राजनीति पर लगातार नजर गढ़ाए हुए लोगों के जेहन में एक ही सवाल की आखिर विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत कैंप क्या मैसेज देना चाहता है। इसका पटाक्षेप तो मीटिंग के बाद ही होगा।
गौरतलब है कि महेंद्र चौधरी, रफीक खान, मंत्री रामलाल जाट, रोहित बोहरा, RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, अलोक बेनीवाल, दानिश अबरार, जेपी चंदेलिया, मंत्री डॉ.महेश जोशी, गोविंद मेघवाल आदि नेता धारीवाल के बंगले पर मौजूद हैं। माना जा रहा है कि गहलोत गुट के सभी विधायकों की पहले 5 बजे मीटिंग होगी। यहां आज की योजना बनाई जा सकती है।
उसके बाद सीएम आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक में यहीं से बस में बैठकर जा सकते हैं। क्योंकि धारीवाल के बंगले पर अभी एक बड़ी बीएस पहुंची है।