---विज्ञापन---

Rajasthan: ओवैसी के बाद केजरीवाल बढ़ाएंगे सियासी पारा, 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर में करेंगे रैली

जयपुर: प्रदेश में इस समय AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी दो दिन के दौरे पर हैं। ओवैसी प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आए हैं। कई विधानसभाओं का दौरा करके वोटरों का मन टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के नेता भी अपनी जमीन तलाशने राजस्थान में दौरे करने जा रहे हैं। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 15, 2022 13:34
Share :
Chief Minister Arvind Kejriwal
आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल जयपुर में करेंगे रैली

जयपुर: प्रदेश में इस समय AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी दो दिन के दौरे पर हैं। ओवैसी प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने आए हैं। कई विधानसभाओं का दौरा करके वोटरों का मन टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के नेता भी अपनी जमीन तलाशने राजस्थान में दौरे करने जा रहे हैं। आप पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल भी 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर में रैली करेंगे।

बता दें कि दिल्ली और पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिए कई दिन से राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में जमीन तलाशी जा रही है।

---विज्ञापन---

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनावी वाले राज्यों में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी को राजस्थान में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके लिए संगठन को विस्तार दिया भी दिया जा रहा है।वहीं हर सीट पर जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी भी तलाश किए जा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा भी काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।

वहीं बता दें कि राजस्थान में पहली बार जनसंपर्क लिए दो दिवसीय दौरे पर आए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी दौरे के पहले दिन मिले जनसमर्थन से काफी उत्साहित नजर आए। ओवैसी ने जयपुर से लेकर नवलगढ़ तक बेक टू बेक जनसंपर्क और जनसभाओं में उत्साह दिखाया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 15, 2022 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें