---विज्ञापन---

Jaipur News: बस्सी में 45 वर्षीय महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की, मर्डर से पहले रेप की आशंका

जयपुर: राजधानी जयपुर से इस वक्त हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के बस्सी थाना इलाके में स्थित बिहारीपुरा गांव में रहने वाली 45 वर्षीय कलावती देवी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक कलावती देवी का शव बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पाया गया। हत्या की […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 23, 2023 14:26
Share :
Jaipur murder case
जयपुर जिले के बस्सी में 45 वर्षीय महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या की

जयपुर: राजधानी जयपुर से इस वक्त हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के बस्सी थाना इलाके में स्थित बिहारीपुरा गांव में रहने वाली 45 वर्षीय कलावती देवी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक कलावती देवी का शव बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पाया गया। हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी ईस्ट राजीव पचार मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके से मिले सबूतों से पता चलता है कि पत्थर से सिर पर वार कर के मृतका की हत्या की गई है। पुलिस को मौके से हत्या में प्रयोग लिया गया पत्थर भी बरामद हो गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bundi News: हथियारों से लैस बदमाशों ने दम्पति को बनाया बंधक, 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी ले उड़े

वही हत्या के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम को क्राइम सीन से कई महत्वपूर्ण एविडेंस मिले हैं। जिसके आधार पर शक जताया जा रहा है कि महिला के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं इस चीज की पुष्टि मेडिकल बोर्ड से होने वाले पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

---विज्ञापन---

बता दें की मृतका कलावती देवी का अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा था। वह 10 साल से अपने ननिहाल बिहारीपुरा रह रही थी। कलावती देवी के चार बच्चे हैं वो भी पिता के साथ लूडियावास में रहे हैं।

वहीं, पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ कहा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि मामले में सदिग्ध तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 20, 2022 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें